क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

BJP के चुनावी घोषणापत्र पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने उठाए कई अहम सवाल

By News Desk

Published on:

BJP's Election Manifesto

BJP’s Election Manifesto : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज सुबह अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने ‘मोदी गारंटी’ नाम से घोषणापत्र जारी किया है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने 2014 से लेकर अब तक सभी संकल्प पूरे किए हैं…2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है। हम जो कहते हैं वो करते हैं। मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने जितना शुद्ध है, भाजपा का घोषणापत्र दुनिया के लिए स्वर्ण मानक जैसा है।

ये भी पढ़े – BJP ने लांच किया घोषणा पत्र ; बिजली का बिल जीरो, 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी, पक्के घर, बीजेपी का वादा

बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र जारी होने पर राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का कहना है, “…घोषणापत्र में युवाओं का कोई जिक्र नहीं है। 80 फीसदी किसान हैं लेकिन उनके बारे में कोई जिक्र नहीं है। कितनी नौकरियां।” दिया जाएगा, रोजगार पर कोई चर्चा नहीं। बिहार जैसे गरीब राज्य को आगे बढ़ाने के लिए न तो विशेष पैकेज का जिक्र था, न ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का…कैसे देंगे, इसका कोई जिक्र नहीं था गरीबी हटाओ या महंगाई कैसे कम करो, सब जानते हैं पिछले 10 साल में बीजेपी वालों ने क्या कहा और क्या किया…”

बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र पढने के लिए यहाँ क्लिक करे – Click Here 

For Download BJP’s Election Manifesto – Click Here

Leave a Comment