क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

मध्य प्रदेश के रीवा में 6 साल का मासूम बोरवेल में गिरा, रेस्क्यू जारी

By News Desk

Updated on:

मध्य प्रदेश के रीवा में 6 साल का मासूम बोरवेल में गिरा, रेस्क्यू जारी

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 6 साल का एक मासूम बच्चा बोरवेल में गिर गया और फंस गया। घटना की भनक लगते ही रीवा जिला प्रशासन समेत तमाम प्रशासनिक टीमें सक्रिय हो गईं और मौके पर पहुंच गईं। इसके बाद बच्चों को बचाने के लिए बचाव अभियान चलाया गया।

6 साल के बच्चे मयंक को बचाने के लिए 8 से ज्यादा अलग-अलग जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया गया है, जिनके जरिए बोरवेल के बगल में सुरंग बनाने की कोशिश की जा रही है। बच्चों पर जहां सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाती है, वहीं बोरवेल के अंदर पाइप के जरिए ऑक्सीजन गैस भी पहुंचाई  जा रही है, ताकि उन्हें ऑक्सीजन मिल सके।

कलेक्टर प्रतिभा पाल का कहना है कि हम कुएं में गिरे लड़के को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। बोरवेल की गहराई 70 फीट है। 50 फीट तक खुदाई करने के बाद कैमरे आदि के जरिए। मिली जानकारी के अनुसार बच्चा 45 से 50 फीट की गहराई में फंसा हुआ है। एनडीआरएफ की टीम लड़के तक पहुंचने के लिए सुरंग खोद रही है।

ये भी पढ़े – MP के इस पूर्व IPS ने रामलला को भेंट की स्वर्ण रामायण, जानिए क्या है खासियत

Leave a Comment