खूबसूरत और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो इन ईयररिंग्स को व्हाइट आउटफिट के साथ पहनें

By: Shabana Parveen

On: Friday, May 17, 2024 12:19 PM

खूबसूरत और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो इन ईयररिंग्स को व्हाइट आउटफिट के साथ पहनें
Google News
Follow Us

जब भी हम कपड़े खरीदते हैं तो उन्हें नवीनतम फैशन ट्रेंड के अनुसार डिजाइन करते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह हमें नए फैशन ट्रेंड के बारे में जानने का मौका देता है। साथ ही आउटफिट को स्टाइल करने के बाद लुक भी अच्छा लगता है। लेकिन लुक तभी पूरा होता है जब हम इसके साथ ज्वेलरी को जोड़ते हैं। अक्सर लोग सफेद रंग के विपरीत आभूषण डिजाइन कराना पसंद करते हैं। इस बार कुछ अलग ट्राई करें और गहनों का डिजाइन बदलें। आइए हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह की ज्वेलरी डिजाइन कर सकते हैं।

स्टड इयररिंग्स (Stud Earrings)

Gold Earring Design : गोल्ड इयररिंग्स के यूनीक डिजाइन आपको देंगे क्लासी लुक, देखे डिजाइन

अगर कोई अन्य रंग है जो आपके आउटफिट के सफेद रंग से मेल खाता है, तो आप इसे नारंगी रंग के झुमके के साथ जोड़ सकते हैं। अगर आपके व्हाइट ड्रेस में डिटेल वर्क किया गया है तो उनके साथ ये ईयररिंग्स अच्छे लगते हैं। आप इसका उपयोग कर सकते हैं। अगर आप कलर में चाहें तो ब्लैक या व्हाइट स्टोन कलर का चुनाव कर सकते हैं।

ये भी पढे – दुल्हन की खूबसूरती मे चार चाँद लगा देंगे ये आउटफिट्स, ऐसे करे स्टाइल

डायमंड स्टाइल नेकलेस (Diamond Style Necklace)

खूबसूरत और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो इन ईयररिंग्स को व्हाइट आउटफिट के साथ पहनें

सफेद रंग के साथ हीरे का कंट्रास्ट हमेशा अच्छा लगता है। आप भी इस तरह की ज्वेलरी डिजाइन कर सकती हैं। आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी को खरीदकर इसे स्टाइल कर सकती हैं, जो आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। साथ ही ये ज्वेलरी पहनने के बाद अच्छी भी लगेगी।

ये भी पढे – इस मौसम कुछ हटके पहनना चाहती है तो ट्राई करे ये Peplum Kurti, देखे बेहतरीन डिज़ाइन

गोल्डन हुप्स इयररिंग्स (Golden Hoops Earrings)

खूबसूरत और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो इन ईयररिंग्स को व्हाइट आउटफिट के साथ पहनें

सफेद रंग के आउटफिट के साथ सुनहरे रंग की ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन अच्छा लगता है। इससे लुक एलिगेंट और क्लासी लगता है। आप चाहें तो गोल्ड स्टड पहन सकती हैं या हूप इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं, जो भी अच्छे विकल्प हैं। दोनों तरह के ईयररिंग्स सिंपल होने चाहिए।

ये भी पढे – लखनवी नवाबी लूक के लिए पहने चिकनकारी सूट, देखे डिज़ाइन

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment