---Advertisement---

5 Best Toe Designs : शादीशुदा महिलाओं के पैरों की उँगलियों के लिए बिछिया 5 बेहतरीन डिज़ाइन

By: Shabana Parveen

On: Tuesday, March 19, 2024 6:11 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

5 Best Toe Designs : शादीशुदा महिलाये पैरों की उंगली मे पहनने के लिए अक्सर बिछिया का इस्तेमाल करती है। आज हम आपके लिए नवीनतम बिछिया डिजाइन लेकर आए हैं। अगर आपकी नई-नई शादी हुई है तो आपको इस फैंसी बिछिया डिजाइन को जरूर देखना चाहिए। तो आइए हम आपको बेहद स्टाइलिश और मॉडर्न हैवी बीडेड डिजाइन्स का बेहतरीन कलेक्शन दिखाते हैं, जो आपके लुक में और भी चार चांद लगा देंगे।

5 Best Toe Designs

Silver Chain Bichhiya

5 Best Toe Designs : शादीशुदा महिलाओं के पैरों की उँगलियों के लिए बिछिया 5 बेहतरीन डिज़ाइन

पैर हों या तलवे, घुंघरू के बिना दोनों ही अधूरे लगते हैं। आज भी महिलाओं को घुंघरू बिछिया का डिजाइन खास पसंद आता है। इसलिए कहा जाता है कि पुराना सोना है।

Oxidized Bichhiya Design

5 Best Toe Designs : शादीशुदा महिलाओं के पैरों की उँगलियों के लिए बिछिया 5 बेहतरीन डिज़ाइन

नेकलेस से लेकर पायल तक, आप ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी में सब कुछ पा सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। फोटो में दिखाया गया ऑक्सीडाइज़्ड बिछिया डिज़ाइन काफी अनोखा है।

Ovel Shape Bichhiya Design

5 Best Toe Designs : शादीशुदा महिलाओं के पैरों की उँगलियों के लिए बिछिया 5 बेहतरीन डिज़ाइन

ओवल आकार के इस बेड डिज़ाइन में कोई एकल डिज़ाइन नहीं है। इस सिल्वर बिछिया डिजाइन में ज्यादातर स्टोन का काम किया गया है।

Flower Bichhiya Design

5 Best Toe Designs : शादीशुदा महिलाओं के पैरों की उँगलियों के लिए बिछिया 5 बेहतरीन डिज़ाइन

इस एकाधिक फूलों की व्यवस्था का डिज़ाइन भी काफी सरल है। इसमें एक नहीं बल्कि तीन फूल हैं और तीनों जुड़े हुए हैं। इस भारी मोतियों वाले डिज़ाइन को केवल एक उंगली पर पहनें, क्योंकि यह दो उंगलियों पर अच्छा नहीं लगेगा।

Bichhiya With Payal Design

5 Best Toe Designs : शादीशुदा महिलाओं के पैरों की उँगलियों के लिए बिछिया 5 बेहतरीन डिज़ाइन

आपको बाजार में पायल से जुड़ी पायल आसानी से मिल जाएंगी। पायल डिजाइन वाला यह बिछिया हल्के और भारी दोनों डिजाइन में आता है। इस तरह के चांदी बिछिया डिजाइन को आप किसी भी एथनिक लुक वाले आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

ये भी पढ़ेLok Sabha Election 2024 : INDI एलायंस वाले बार-बार जानबूझकर हिन्दू धर्म का अपमान करते है – पीएम मोदी

ताज़ा अपडेट पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - editor@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment