क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

2024 के लिए 3 बेहतरीन Collar Design Blouse

By Shabana Parveen

Published on:

Collar Design Blouse

Collar Design Blouse : हम अक्सर साड़ी के साथ ब्लाउज पहनते हैं। लेकिन आजकल के बदलते फैशन ट्रेंड के अनुसार लड़कियां प्लाजो के साथ ब्लाउज और जैकेट के साथ भी ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। यही कारण है कि आज बाजार में कई लेटेस्ट डिजाइन के ब्लाउज उपलब्ध हैं। जिसे रेडीमेड खरीद कर इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन अगर आप इसे फैब्रिक से तैयार करते हैं तो इसकी फिट अलग होती है। ऐसे में इस बार आपको सूती कपड़े से बने अलग-अलग ब्लाउज डिजाइन ट्राई करने चाहिए। इससे आपका रूप अलग दिखेगा। आज हम आपको कालर डिजाइन ब्लाउज के डिजाइन दिखाते है।

कॉलर डिजाइन ब्लाउज (Collar Design Blouse)

अगर आपको नेक डिजाइन वाले ब्लाउज पहनना पसंद है तो आप कॉटन फैब्रिक खरीदकर भी इस तरह का ब्लाउज पा सकती हैं। इन डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ बनवाने के बाद अच्छे भी लगते हैं। इसमें फ्रेंच कॉलर तैयार किया जाता है और आस्तीन आधी बनाई जाती है। जिससे ब्लाउज सिंपल और एलिगेंट दिखता है। आप चाहें तो इस तरह का ब्लाउज बाजार से 250 से 500 रुपये में खरीद सकती हैं या किसी दर्जी से आपके लिए कपड़ा तैयार करने के लिए कह सकती हैं।

Collar Blouse Design 1

2024 के लिए 3 बेहतरीन कॉलर डिजाइन ब्लाउज

Blouse Design 2

2024 के लिए 3 बेहतरीन कॉलर डिजाइन ब्लाउज

Blouse Design 3

2024 के लिए 3 बेहतरीन कॉलर डिजाइन ब्लाउज

ये भी पढ़े – Silk Pataudi Suit : शादी में पहनने के लिए चुनें पटौदी सिल्क सूट, देखें 3 शानदार डिजाइन

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment