---Advertisement---

सिंगरौली न्यूज़ : उत्कृष्ट समाजसेवा मे राष्ट्रीय गौरव पुरूस्कार मिला सिंगरौली के राजकुमार जायसवाल को

By: News Desk

On: Wednesday, May 3, 2023 6:52 PM

सिंगरौली न्यूज़ : उत्कृष्ट समाजसेवा मे राष्ट्रीय गौरव पुरूस्कार मिला सिंगरौली के राजकुमार जायसवाल को
Google News
Follow Us
---Advertisement---

सिंगरौली  राष्ट्रसेवा,बेहतरीन लेखन कार्य,युवाओं को ऊंचा उठाने,शिक्षा,स्वास्थ्य, पर्यावरण, कैरियर,रक्तदान,इतिहास व संस्कृति आदि के जागरूकता के लिए भारत को विश्व पटल पर हमेशा – हमेशा के लिए स्वर्णिम स्थान पर देखने की चाह रखने वाले मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के युवा व्यक्तित्व , समाजसेवक, युवा कवि व लेखक राजकुमार जायसवाल सिंगरौली जिले के छोटे से गावँ बड़ोखर जी को समाज को ऊंचा उठाने व राष्ट्रसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सोशली पॉइंट फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय गौरव पुरुस्कार(नेशनल प्राइड अवार्ड) से सम्मानित किया गया है।

 

इन्हें ये सम्मान इनके उत्कृष्ट समाजसेवा – राष्ट्रसेवा, बेहतरीन लेखन कार्य,युवाओं को ऊंचा उठाने, शिक्षा, स्वास्थ्य,पर्यावरण, कैरियर,रक्तदान,इतिहास व संस्कृति आदि के जागरूकता के लिए किए गए प्रयास के आधार पर चयन किया गया है।उल्लेखनीय है कि राजकुमार जायसवाल ‘विचारक्रांति’ जी द्वारा समाजहित के लिए किए गए कार्यों से हजारों युवा प्रभावित होकर देश को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रहे हैं, साथ ही साथ आपके बेहतरीन लेखन कार्य से भी हजारों युवा प्रभावित होकर लेखन के क्षेत्र में अपना वर्चस्व दिखा रहे हैं।

लेखक के नाम व पता

राजकुमार जायसवाल पिता  श्री रामनारायण जायसवाल उम्र 24 वर्ष  निवाशी बड़ोखर

सिंगरौली न्यूज़ : उत्कृष्ट समाजसेवा मे राष्ट्रीय गौरव पुरूस्कार मिला सिंगरौली के राजकुमार जायसवाल को

पुरुस्कार विजेता राजकुमार जायसवाल जी युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए विवेकानंद केंद्र के माध्यम से साप्ताहिक विवेकानंद स्टडी सर्कल कार्यक्रम का भी आयोजन करते हैं।आप कई पुस्तकों के संकलकर्ता रहे हैं और लगभग 400 से भी अधिक पुस्तकों में आपकी रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं।

 

आपके इस पुरुस्कार प्राप्ति से संपूर्ण मध्यप्रदेश में खुशी की लहर छा चुकी हैं।

For Feedback - editor@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment