सिंगरौली / दिनांक 02.06.2023 को लगभग शाम 07ः00 बजे दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना सरई की रहने वली महिला द्वारा अपने पति की दूसरी शादी को लेकर आत्म हत्या करने की बात बताई गई साथ ही पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा तत्काल पुलिस की 03 टीम गठित कर पीडित महिला की पता तलाश करने तथा उसके पति का विवाह रोकने के लिये रवाना किया गया।
पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में 02 टीमो द्वारा महिला के मोबाईल की लोकेशन प्राप्त कर उसे तत्परता पूर्वक ढूंढ निकाला गया। महिला ट्रामा अस्पताल के सामने खडी मिली। महिला को पुलिस वाहन में बैठाया जाकर महिला थाना लाया गया। नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के मार्गदर्शन में महिला उप निरीक्षक रूपा अग्निहोत्री के द्वारा कॉउंसलिंग कर उससे बारीकी से पूछताछ की गई। पूछताछ में महिला के द्वारा बताया गया कि उसका पति बारात लेकर गया है दूसरी शादी कर रहा है।
सरई थाना प्रभारी के द्वारा तत्परता पूर्वक उसके पति से सम्पर्क कर उसे घर से लाया जाकर उसे अपने पास रखा गया। महिला थाना उप निरीक्षक रूपा अग्निहोत्री द्वारा यह आश्वस्त किया कि उसके पति को पुलिस अपने संरक्षण में रखी है, उसके द्वारा कोई शादी नही की जा रही है और महिला को मोबाईल से उसके पती से बात कराया गया तथा वीडियो कॉल के माध्यम से भी दिखाया गया। साथ ही रात्रि के समय महिला को भोजन कराकर उसे वन स्टाप सेंटर में सुरक्षित रखा गया और दिनांक 03.06.2023 को उसके पति तथा ससुराल पक्ष को बुलाया जाकर आपस में सुलह कराई गईं।