सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्री मो. यूसुफ कुरैशी के कुशल मार्गदर्शन एवं श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक के निर्देशन में थाना बैढन एवं थाना यातायात की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध की गई चलानी कार्यवाही
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक को थाना बैढन एवं यातायात पुलिस सिंगरौली द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों में अलग-अलग टीम लगाया जाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की गई
यात्रा नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवं संयुक्त टीम द्वारा बाजार भ्रमण कर बस स्टैंड तुलसी मार्ग काली माता मार्ग मस्जिद तिराहा टॉकीज तिराहा अंबेडकर चौक ने पैदल भ्रमण कर रोड के किनारे दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होने वाली स्थानों पर दुकानों को व्यवस्थित कराया गया एवं अतिक्रमण को हटाया जा कर व्यवस्था बनाई गई|
चेकिंग के दौरान
30 से अधिक वाहनों पर कार्यवाही की गई एवं वाहन चालकों को हेलमेट लगाए जाने एवं पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाए जाने हेतु प्रेरित किया गया