सिंगरौली की दरमियानी रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बिलौंजी तेलियान टोला का सुरेश कुमार शाह उर्फ मन्ने ग्राम बलियरी अवैध रूप से प्रतिबंधित कफ सिरप बिक्री करने आना वाला है। मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर रेड कार्य वाही कराई गई, जहां घटना स्थल बलियरी रेल्वे गेट के पास से आरोपी सुरेश कुमार शाह उर्फ मन्ने पिता त्रिवेणी प्रसाद शाह उम्र 25 वर्ष निवासी बिलौंजी तेलियान थाना
के कब्जे से 25 शीशी प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप की बरामद होने पर जप्त कर आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अप.क्रं. 777/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। इस प्रकार कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय व उन की टीम की तत्परता से एक के बाद एक अवैध नशा की खेप समाज में आम जनता के बीच पहुचने से रोकने एवं थाना क्षेत्र को नशामुक्त बनाने में बड़ी सफलता प्राप्त हुयी है।कोतवाली पुलिस द्वारा नशा के विरूद्ध जारी कार्यवाहियों से नशा कारोबारियों में हड़कंप है।
जब्त माल का विवरणः-
25 शीशी प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप।
सराहनीय भूमिकाः-
निरीक्षक अरुण पाण्डेय, सउनि ए.एल. अहिरवार, प्र.आर.जितेन्द्र सेंगर,
पवन पाण्डेय, आर. अभिमन्यू एवं अखिलेश मांझी