सिंगरौली नवानगर थाना अंतर्गत नवानगर पेट्रोल पंप के आगे माजन बगीचा के पास एक तेज रफ़्तार पीकप ने एक लगभग 10 वर्षीय बच्ची को रौदा, मौके पर हुई बच्ची की दर्दनाक मौत गुस्साए लोगो ने घंटो सड़क पर शव रखकर किया चक्का जाम सूचना मिलते ही नवानगर पुलिस ने किसी तरह खुलवाया जाम फिर नवानगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर शव का पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हॉउस भेजवाया
बताया जा रहा है कि पिकअप कार ड्राइवर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया, पुलिस को सूचना मिलते हैं पहुंचकर मामले को छानबीन कर रही है।
जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाएं का अंजाम चालक द्वरा बढ़ता ही जा रहा है येसे चालक पर कब होगी कर्यवाही?