सिंगरौली माड़ा थाना अन्तर्गत ग्राम खम्हरिया में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकते प्रेमी जोडी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद माड़ा थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर दोनो शव को पेड़ से उतरवाकर शिनाख्त कराने के बाद मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को सौंप दिया।
मृतक का नाम व पता
- युवती छोटी उर्फ देवमती शाह पुत्री शारदा प्रसाद शाह 17 वर्ष निवासी ग्राम ओखरावल थाना माड़ा
- युवक शिव मंगल नामदेव पुत्र अखण्ड प्रसाद नामदेव 22 वर्ष निवासी ग्राम रैला थाना माडा
माड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
दोनो युगल प्रेमी एक ही पेड़ पर अपने अपने कपड़ो से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। सूचनाकर्ता आदि से पूछताछ में पाया गया कि दोनो मृतिका एवं मृतक प्रेम प्रसंग के चलते अज्ञात कारणो से फासी पर झूलकर जान दे दी है। पुलिस ने मर्ग क्रमांक 35/23, 36/23 धारा 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच में जूट गई है