क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

सिंगरौली न्यूज़ : जिले के वैढऩ शहर के गनियारी स्थित शांति नगर मोहल्ले में पहुंचा चीतल देखे पुरा मामला

By News Desk

Updated on:

सिंगरौली  वन विभाग की टीम ने 10 घण्टे तक चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन वैढऩ शहर के गनियारी स्थित शांति नगर मोहल्ले में  सोमवार की सुबह एक चीतल पहुंच गया। जहां रहवासियों ने इसकी जानकारी वन विभाग के टीम को दिया। मौके पर वन परिक्षेत्राधिकारी टीम के साथ पहुंच करीब 10 घण्टे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। तब कहीं चीतल को पकडऩे में सफल रहे।

वन परिक्षेत्राधिकारी बैढऩ भीमसेन ने बताया कि सोमवार को शांति मोहल्ले के रहवासियों के यहां से एक चीतल जंगल से भटकते हुए कुद्दूस के घर के पीछे उछलकूद कर रहा है। इसकी सूचना मिलते ही वन मण्डलाधिकारी एवं एसडीओ को अवगत कराते हुए चीतल को पकडऩे के लिए टीम रवाना हुई। जहां 10 घण्टे तक रेस्क्यू चलाया गया। तब कहीं चीतल जाल में फस पाया। चीतल का स्वास्थ्य चेकअप कराकर ईको पार्क माड़ा रवाना कर दिया गया।

 

यह चीतल करीब 3 साल का है। इसे किसी प्रकार की कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है

यह चीतल करीब 3 साल का है। इसे किसी प्रकार की कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है।

 

रेस्क्यू ऑपरेशन में रेंजर भीमसेन के साथ-साथ

 

  1. डिप्टी रेंजर सूर्यमणि त्रिपाठी,
  2. महेन्द्र तिवारी,
  3. वन रक्षक अविनाश त्रिपाठी,
  4. योगेन्द्र सिंह धुर्वे,
  5. संसार अहमद सिद्दीकी शामिल रहे

Leave a Comment