सिंगरौली / जियावन थाना क्षेत्र कुंदवार चौकी अंतर्गत ग्राम कुर्सा निवासी श्रीमती रेनू बैगा द्वारा जियावन थाने में रिपोर्ट लेख कराई गई थी कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री दिनांक 31 मई की सुबह से गायब हो गई है। संभवतः बहला फुसलाकर कोई भगा कर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना जियावन में तत्काल धारा 363 भादवि का आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर
चौकी प्रभारी की टीम द्वारा मामले में तत्परता दिखाते हुए बालिका के गुमने के स्थान से जांच शुरू की गई शीघ्र ही मामले में बालिका के सीधी जिला अंतर्गत एक गांव में होने की जानकारी प्राप्त हुई जो पुलिस टीम द्वारा तत्काल रवाना होकर उक्त बालिका को ढूंढ निकाला है पूछताछ में बालिका के द्वारा घरेलू वजह से गुस्से में आकर मौका पाकर गांव के मेन रोड में आकर सुबह-सुबह की बस में बैठकर पड़ोस के जिले सीधी में रहने वाली अपने ही रिश्ते की बुआ के घर जाकर रुक जाना बताया।
बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया है पूछताछ के उपरांत उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है साथ ही बालिका एवं उसके परिजनों को आवश्यक परामर्श प्रदान किए गए।
मुख्य रूप इनका रहा सराहनीय भूमिका
से थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक संतोष तिवारी उप निरीक्षक भीपेंद्र पाठक चौकी कुंदवार स उ नि त्रिवेणी पाल, प्रधान आरक्षक बंसलाल, विनय, पुष्पराज