क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

---Advertisement---

सिंगरौली न्यूज़ : जनसुनवाई में मौजूद रहेंगे थाना प्रभारी, समस्या का ऑन द स्पॉट करे समाधान 25 आवेदक उपस्थित हुये।

सिंगरौली  जनसुनवाई के दौरान श्री शिवकुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, श्री देवेश कुमार पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर, निरीक्षक शंखधर द्विवेदी, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर, निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी, थाना प्रभारी नवानगर उप निरीक्षक रूपा अग्निहोत्री महिला थाना, उप निरीक्षक विनोद सिंह थाना बैढन एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

जनसुनवाई के दौरान 25 आवेदक उपस्थित हुये

पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक आवेदक से रू-ब-रू होकर उनकी शिकायतो को गंभीरता से सुना गया

  1. थाना बैढन क्षेत्र से-06
  2. थाना विन्ध्यनगर क्षेत्र से 04
  3. थाना मोरवा क्षेत्र से- 01
  4. थाना बरगवॉ क्षेत्र से 04
  5. थाना माडा क्षेत्र सेे- 03
  6. थाना जियावन से-02
  7. थाना सरई क्षेत्र से-03
  8. थाना चितरंगी से-01
  9. थाना गढवा क्षेत्र से 01 कुल
  10. 24 शिकायते प्राप्त हुई।

थाना प्रभारियों के लिये आवश्यक निर्देश

थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि थाने में शिकायत रजिस्टर का व्यवस्थित ढंग से संधारण किया जाये एवं जनसुनवाई शिकायत का ब्यौरा दर्ज किया जाए और प्रगति रिपोर्ट से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय को अवगत करवाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों से कहा गया कि आम जनता में पुलिस की नकारात्मक छवि सुधारने और जनता के साथ बेहतर संबंध स्थापित करने तथा विधिक सहायता पहुंचाने के लिए प्रभावी कदम उठाया जाना नितांत है। ताकि आमजन में पुलिस का विश्वास और अपराधियों में भय बना रहे।

Leave a Comment

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.