सिंगरौली
सिंगरौली न्यूज़ : गढ़वा थाना को मिली कामयाबी राजावर में झोलाछाप डाक्टर हत्याकाण्ड के तीनों मुख्य फरार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

सिंगरौली /गढ़वा थाना दिनांक 07.04.23 को रात 09:00 बजे ग्राम राजावर में झोलाछाप डाक्टर अली शेर अंसारी पिता दिलजान अंसारी उम्र 53 वर्ष निवासी लोबादारा थाना मौराल जिला गढ़वा झारखण्ड द्वारा सिक्रेट्री उर्फ लाल प्रताप पिता मा उर्फ गृहस्पति केवट उम्र 27 वर्ष मा. राजावर थाना गढ़वा जिला सिंगरौली से पूर्व में की गई दवाई का पैसा मांगने पर सिक्रेट्री केवट व्दारा अपने साथियाँ शिवकेश उर्फ लोली पिता बृजनंदन केवट उम्र 32 वर्ष व आदित्य उर्फ दाटे वट पिता मन्नालाल केवट उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम राजावर के साथ मिलकर डाक्टर को जाने से मारने की पूर्व प्लानिंग के अनुसार डाक्टर अलीशेर को दवाई का पैसा लेने हेतु पुराना थाना गढ़वा ग्राम राजावर के पास बुलाया गया था
जो उसके बुलाने पर डाक्टर अली र पुराना गढ़वा थाना के पास चला गया व डाक्टर व्दारा कहा गया कि मेरा दवाई का 7000 रुपये बाकी है दे दो तब सिक्रेट्री केवट व्दारा केवल 2000 रुपये देने को कहा गया किंतु डाक्टर व्दारा अपना पूरा पैसा मांगने की बात पर आरोपी मिट्टी उर्फ लाल प्रताप केवट व्दारा अपने दोनों साथियों आदित्य उर्फ दाटे केवट व शिवकेश उर्फ लीलों के साथ मिलकर एक राज्य होकर श्मशान की अधजली लकड़ी लाठी से डाक्टर अली शेर को प्राणघातक हमला कर मारपीट किये थे जिसकी अस्पताल चितरंगी में उपचार दौरान मृत्यु हो गई थी।
उपरोक्त आरोपीगणों के विरुद्ध थाना गढ़वा में अप.क्र. 129/23 धारा 302,34 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना की की गई, आरोपीगण डाक्टर की मृत्यु की सूचना होने पर फरार हो गये थे जिन्हें आरोपी उसकेश उर्फ बल्लू केवट व रामचरण उर्फ छोटू केवट व्दारा फरार करने में सहयोग किया गया जिस पर दिनांक 11.04.23 को धारा 201.212 सहपठित धारा 302,34 में इजाफा किया जाकर दोनो आरोपीगणों का नाम अपराध में जोड़ा जाकर गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। फरार तीनों आरोपियों की सरगमों से पता तलाश कई टीम बनाकर की जा रही थी। थाना गढ़वा व चितरंगी की संयुक्त टीम के अथक प्रयास एवं परिश्रम से आज दिनांक 21.04.23 को आरोपीगणों 01 सिक्रेट्री उर्फ लाल प्रताप 02 आदित्य उर्फ दाटे केवट 03 शिवकेश उर्फ लोली केवट को ग्राम राजावर से गिरफ्तार किया गया व माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपियो न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल बैढ़न भेजा गया।
आरोपी का नाम व पता :-
- सिक्रेट्री उर्फ लाल प्रताप पिता वाले उर्फ बृहस्पति केवट उम्र 27 वर्ष
- आदित्य उर्फ दादे केवट पिता मन्नालाल केवट उम्र 21 वर्ष
- शिवकेश उर्फ लोली पिता बृजनंदन केवट उम्र 32 वर्ष सभी निवासी ग्राम राजावर थाना गढ़वा जिला सिंगरौली
अपराध. क्र.व धारा :-
129/23 धारा 302,201,212,34 भादवि
इनका रहा योगदान:-
निरी. आर. पी. रावत निरी डीएन रोज उनि सूरज सिंह उनि आरडी बंसल, सउनि रामचरण सतनामी, सउनि शिवाकांत बागरी, सउनि रमेश प्रसाद, प्र.आर. रामनिवास यादव, आर. अरविन्द यादव प्रभात दुबे नरेन्द्र चौहान, सुदर्शन चौहान, मनीष ठाकुर, सुनील मुजाल्दै नंदलाल यादव, मुकेश पाण्डेय, विजय यादव, रमेश यादव व थाना चिलरगी में आर चद्रकेश यादव महफूज खान अजीत उपाध्याय का एवं सायबर सेल सिंगरौली के आर दीपक परस्ते व शीवाल वनों का सराहनीय योगदान रहा।

मध्य प्रदेश
Assembly Election 2023 : आप की रानी ने नामांकन पत्र दाखिल कर मैदान में उतरी

Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश की राजनीति में पहली बार आम आदमी पार्टी ने आगामी चुनाव में रानी अग्रवाल को सिंगरौली विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। आपको बता दें की मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की अध्यक्ष और सिंगरौली की वर्तमान मेयर रानी अग्रवाल को अब पार्टी ने उन्हें मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के सिंगरौली से उम्मीदवार बनाया है।
AAP के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल जी का बहुत- बहुत आभार एक बार फिर से मुझमें विश्वास रखने और इस बार एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए।
मध्यप्रदेश के सभी नेताओं और कार्यकर्ता साथियों को भी आभार जिन्होंने अपने आशीर्वाद और प्यार से मुझे सपोर्ट किया। pic.twitter.com/xYQIsh8ssZ
— Rani Agrawal (@AAPRaniAgrawal) October 23, 2023
रानी अग्रवाल ने सिंगरौली से चुनाव मैदान में उतारने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आभार व्यक्त व्यक्त करते हुए कहा कि ”एक बार फिर से मुझमें विश्वास रखने और इस बार एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए”। उन्होंने यह भी कहा की ”मध्यप्रदेश के सभी नेताओं और कार्यकर्ता साथियों को भी आभार जिन्होंने अपने आशीर्वाद और प्यार से मुझे सपोर्ट किया”।
आज आम आदमी पार्टी की तरफ से सिंगरौली प्रत्याशी के लिए अपना नामांकन भरा। मुझे विश्वास है जितना प्यार सिंगरौली की जनता ने पहले दिया है उतना ही आशीर्वाद और भरोसा अब भी मुझसे करके मुझे सेवा का मौका जरूर देगी। pic.twitter.com/t3ogRy9LTM
— Rani Agrawal (@AAPRaniAgrawal) October 23, 2023
सिंगरौली की वर्तमान आप की मेयर 23/10/2023 को आम आदमी पार्टी से विधानसभा चुनाव की उम्मीदार बनाये जाने के बाद नामांकन पात्र दाखिल किया। उसके बाद उन्होंने कहा की ”मुझे विश्वास है जितना प्यार सिंगरौली की जनता ने पहले दिया है उतना ही आशीर्वाद और भरोसा अब भी मुझसे करके मुझे सेवा का मौका जरूर देगी”।
मध्य प्रदेश
रेलवे ने सिंगरौली कलेक्टर को पत्र के माध्यम से रेलवे लाइन में व्यापक भ्रष्टाचार से कराया अवगत

Lalitpur-Singrauli : मध्य प्रदेश के विन्ध्य क्षेत्र को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाली 541 किलोमीटर लंबी ललितपुर-सिंगरौली रेलवे को 1997-98 में मंजूरी दी गई थी। इस परियोजना के लिए 2016 में तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 6,672 करोड़ रुपये जारी किए, तब इस परियोजना में तेजी आई। उसी साल मंत्री ने सीधी रेलवे स्टेशन की आधारशिला भी रखी। यह दूसरी बात है कि सात साल बाद भी यह तैयार नहीं हो सका है। आपको बता दें की सिंगरौली के करीब 22 गांवों में जमीन अधिग्रहण में अनियमितताएं पाई गईं।
2. मध्य प्रदेश के विंध क्षेत्र को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाले 541 किलोमीटर लंबे ललितपुर-सिंगरौली रेलवे ट्रैक को 1997-98 में मंजूरी दी गई थी।
लेकिन 2016 में ही इसमें तेजी आ सकी जब तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने परियोजना के लिए 6,672 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए। मंत्री ने उसी साल… pic.twitter.com/tfPEnMJN80
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) October 21, 2023
सीधी सिंगरौली में व्यापक भ्रष्टाचार को देखते हुए फरवरी 2021 में रेलवे ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव (राजस्व) और सिंगरौली के जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कुर्सा सहित कई गांवों के राजस्व रिकॉर्ड में अनियमितताओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया था।
जिसमें से कुर्सा में 60 भूखंडों में से 27 अनियमित पाए गए। रेलवे ने पत्र में लिखा, ‘इस प्लॉट (कुर्सा में) का मालिक स्थानीय है लेकिन जमीन पर दिखाए गए घर बाहरी लोगों के हैं। एक मामले में जमीन तो अशोक कुमार कुम्हार की है, लेकिन उनकी संपत्ति पर दिखाये गये 19 मकान बाहरी लोगों के हैं। 19 मकानों के बदले मकान मालिकों को 6.59 करोड़ रुपये मुआवजा दिया गया है, ऐसा क्यों?’
सिंगरौली
जयंत सिम्पलेक्स कालोनी में आयोजित दुर्गा मण्डप में सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

जयंत ।। सिंगरौली के जयंत सिम्पलेक्स कालोनी में नवरात्रि और विजयादशमी के समक्ष दुर्गा पूजन व सांसकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सिम्पलेक्स कालोनी वार्ड क्रमांक 12 में मण्डप को बहुत ही अच्छे से डेकोरेशन के साथ-साथ समुचित व्यवस्था की गई है। इस मण्डप में दुर्गा पूजा समिति की ओर से बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा काफी अच्छा नृत्य का प्रदर्शन किया गया। उसके बाद भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरष्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रंजन सोनी, उपाध्यक्ष विश्वजीत गुप्ता, सचिव जितेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष गोविंद चौहान, कृष्ण कुमार दहिया, चंदन गुप्ता, मंटू सोनी, राजेश गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, रानु महतो, रविन्द्र भारती एंव सभी पूजा समिति के सहयोगियों का विशेष योगदान रहा।
-
Fashion1 year ago
Blouse Designs : अप्सरा सी सुन्दर दिखना है तो पहने यह स्टाइलिश फुल स्लीव्स ब्लाउज़।
-
Fashion6 months ago
Mehndi design : वेडिंग सीज़न मे मेहंदी लगाने के लिए इन मेहंदी डिजाइन से लें इंसपिरेशन।
-
मध्य प्रदेश1 month ago
Assembly Election 2023 : आप की रानी ने नामांकन पत्र दाखिल कर मैदान में उतरी
-
शख़्सियत2 years ago
Kaifi Azmi : कैसा बदतमीज़ शायर है। वह ‘उठ’ कह रहा है,उठिए नहीं…
-
शख़्सियत2 years ago
नीता अंबानी नहीं पहनती सोने का जेवर,वजह जानकार आप हो जाएंगे हैरान।
-
ख़बरनामा1 month ago
ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को 1 लाख करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस
-
JOB1 month ago
BHEL के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जाने आवेदन प्रक्रिया
-
सिंगरौली6 months ago
सिंगरौली न्यूज़ : माड़ा पुलिस की बड़ी कामयाबी 10 वर्ष से फरार स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार