सिंगरौली / मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गहिलरा ललमटिया चौराहे पर कुछ लोग अपनी दुकान के बाहर अवैध शराब बिक्री कर रहे हैं सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु रवाना होकर रेड कार्यवाही की गई जो ललमटिया चौराहे के पास दो अलग-अलग जगह छापे मारकर दो अलग-अलग जगह 38 पांव देशी प्लेन मदिरा ,16 वीयर की बोतल , 18 वीयर के कैन कुल 26 लीटर शराब
कीमती करीबन 6690/- रुपये की शराब बरामद हुई, नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम प्रदीप सोनी पिता जनक सोनी उम्र 3२ वर्ष निवासी ग्राम गहिलरा थाना वैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) एवं अतुल कुमार शर्मा पिता सीताशरण शर्मा उम्र ३० वर्ष निवासी ग्राम चितरवई कला थाना वैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.)का होना बताये तथा शराब बिक्री के संबंध मे वैध दस्तावेज मांगा गया जो दोनो लोग नही होना बताये। उक्त शराब को जप्त कर आरोपीयो उपरोक्त के खिलाफ चौकी खुटार थाना वैढन मे अपराध क्रमांक 0117/23 एवं 0118/23 धारा 34(क) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
अपराध क्रमांक व धाराः
0117/23 ,0118/23 धारा 34(क) आबकारी एक्ट
जप्त माल का विवरण :-
38 पांव देशी प्लेन मदिरा ,16 वीयर की बोतल , 18 वीयर के कैन कुल 26 लीटर शराब कीमती करीबन 6690/- रुपये
आरोपी का नाम व पता
प्रदीप सोनी पिता जनक सोनी उम्र 3२ वर्ष निवासी ग्राम गहिलरा थाना वैढन
अतुल कुमार शर्मा पिता सीताशरण शर्मा उम्र ३० वर्ष निवासी ग्राम चितरवई कला थाना वैढन
इनका रहा सराहनीय भूमिकाः-
उनि . अभिषेक पाण्डेय, प्र.आर. अशोक प्रताप सिंह, दयाशंकर शर्मा, गणेश मीणा,राय सिंह, गुलाब सिंह,आर.मनीष पाण्डेय,सुमित अर्मा वं दशरथ मांझी