सिंगरौली / 1- दिनांक 02.11.2022 को फरियादिया द्वारा उमा सेन निवासी ओबरी के विरूद्व रिपोर्ट लेख करायी गयी कि दिनांक 07.10.2022 से 02.11.2022 तक सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फरियादिया के नाम से फेक आई.डी. बनाकर एवं उसके फोटो के उपर अश्लील कमेन्ट एवं अश्लील फोटो अपलोड कर फरियादिया को बदनाम कर रहा है
तथा उसे गाली गलोच व जान से मारने की धमकी देता है फरियादिया की रिपोर्ट पर अप.क्रं. 1439/2022 धारा 354घ(1)(ii),294,506,509 भादवि 66सी, 67, 67सी आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी की लगातार पता तलास की गयी किंतु आरोपी दस्तयाब नही हो रहा था, आज दिनांक 24.05.2023 को आरोपी उमा सेन पिता पाण्डू उर्फ रामप्रसाद सेन निवासी ओबरी थाना सरई को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है।
2- फरियादिया प्रमिला पनिका पति सुनील पनिका उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम काजन थाना वैढन की अपने पति के साथ थाना वैढन आकर मौखिक रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 14.03.2023 को समय करीबन 10 बजे गांव का बुद्वसागर गुप्ता उसके घर के सामने आकर पुराने विवाद को लेकर उसे मां बहन की गंदी गंदी गालिया दे रहा था
एवं गाली देने से मना करने पर उसे जमीन में गिरा कर उसके साथ मारपीट किया है तथा लड़ाई झगडा होने के बाद इसी विवाद को लेकर रात्रि में उसके घर आग लगा दिया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना वैढन में अप.क्रं. 388/23 धारा 294,323,506,436 भादवि एवं 3(2)(अ.ं) एससी/एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना की गई। दौरान विवेचना आरोपी बुद्वसागर गुप्ता की पता तलाश कर आरोपी बुद्वसागर गुप्ता पिता बाजीलाल गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम गड़हरा थाना वैढन को गिरफ्तार कर आज दिनांक 24.05.2023 को न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है।
जप्त माल का विवरण –
एक नग सेमसंग कम्पनी का एन्ड्राईड मोबाईल
अपराध क्रमांक व धारा-
1. 1439/22 धारा 354घ(1)(पप),294,506,509 भादवि 66सी, 67, 67सी आई.टी. एक्ट
2. 388/23 धारा 294,323,506,436 भादवि एवं 3(2)(v-a) एससी/एसटी एक्ट*
आरोपी का नाम व पता :-
1 . उमासेन पिता पाण्डू उर्फ रामप्रसाद सेन निवासी ओबरी थाना सरई
2. बुद्वसागर गुप्ता पिता बाजीलाल गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम गड़हरा थाना वैढन
इनका रहा साराहनीय भूमिका –
निरीक्षक अरुण पाण्डेय, उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि अरविन्द द्विवेदी, अमित शर्मा, प्रआर दयाशंकर शर्मा, दीपक शिवहरे आरक्षक विकास तिवारी एवं सुमित अर्मा