सिंगरौली
सिंगरौली न्यूज़ : कुंदवार चौकी मिली बड़ी सफलता क्षेत्र मे एक माह पूर्व शिकार के लिये खेत में लगाये गये गंगे बिजली तार करंट से हुई थी मौत घटना में शामिल 4 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी नाम व पता
- राजनारायण यादव पिता कृष्णाराम उर्फ ददन यादव आ 30 साल निवासी
- रामराज सिंह गाँठ उर्फ छोटे पिता खेलावन सिंह गॉड उम्र 35 साल निवासी आग पटनिया
- राजपाल यादव पिता कमलेश्वर यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम पटना
- छोटेलाल सिंह मौट पिता पंचमणि सिंह गौड उब 29 साल निवासी ग्राम पटना
मृतक का नाम
रामबदोर रावत पिता स्व० मुन्नी ताल रावत उम्र 55 साल निवासी ग्राम चटनिहा थाना
सिंगरौली जियावन विगत माह मार्च में थाना जियावन की पुलिस चौकी कुंठवार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मेद व चटनिठा के जंगल के अंदर एक शव बोरे में भरा हुए गलके में गड़ा मिलने से पुलिस द्वारा विधिवत शव अखनन कार्यवाही उपरांत मर्ग पंजीबद्ध कर शव की पहचान कराई जिसकी पहचान ग्राम चटनिढ़ा के रामबहोर रावत पिता स्व० मुन्नी लाल रावत के रूप में हुई उक्त व्यक्ति के भुगने की रिपोर्ट एक माह पूर्व उसकी पत्नी द्वारा चौकी में भी गई थी जिसकी पतासाजी के लिये प्रयास जारी थे।
गुमशुदा की ताश चोरे में भरी एवं जंगल के अंदर गढ़ने में गड़े होने की अवस्था में मिलने पर से मृतक के परिजनों के द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त करने व संदेहास्पद परिस्थितियों में शव बरामद होने के मददेनजर अज्ञात के विरुद्ध हत्या अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान शव का पोस्टमार्टम एसजीएमएच रीवा से कराया गया एवं मृतक के जीवन से जुड़े हर पहलू की जांच करते हुए मुखबिर लगाये गये ग्राम चटनिड़ा के आमीण निवासियों की गतिविधियों पर भी निगाह रखी गई। इस दौरान पुलिस को पता चला कि ग्राम के कुछ लोग जंगल में जंगली जानवर का शिकार करने के लिये बिजली के खुले तार में बिजली करंट लगाया करते थे मिली सूचना में तत्परता से कार्यवाही करते हुए संदेहियों से पूछताछ प्रारंभ की गई जो दिनांक 16.02.23 को रात में रामराज सिंह के खेत में राजनारायण यादव पिता कृष्णाराम उर्फ ददन यादव रामराज सिंह गौड उर्फ छोटे पिता खेलावन सिंह गोंड, राजपाल यादव पिता कमलेश्वर यादव, छोटेलाल सिंह गौड पिता चंद्रमणि सिंह गौड के द्वारा सुअर मारने के लिये खुला जीआई तार खूटियों में लगाया गया
नवागत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपनी प्रथम अपराध समीक्षा में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध लंबित प्रकरणों के निकाल करने के लिये विशेष निर्देश दिये गये जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवसर श्री वीरेन्द्र धायें के सतत निगरानी में थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक संतोष तिवारी एवं चौकी कुदवार के प्रभारी उप निरी भीपेनू पाठक की टीम के द्वारा मामले का खुलासा करने में सफलता पाई गई। मृत्यु की घटना में पूछताछ के दौरान आये अन्य संभावित तथ्यों अथवा व्यक्तियों की भी भूमिका संबंधी कार्यवाही की भी जांच की जावेगी। मामले के खुलासा में जिला सिंगरौली फॉरेंसिंक मोबाईल यूनिट के सउनि नरेन्द्र सिंह, फिगर एक्सपर्ट निरी वरिन्द्र मरावी के साथ साथ एसजीएमएच रीवा के फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी सहायता ली गई है।
एवं ट्रांसफार्मर से 11000 केवी का करंट प्रवाहित करा दिया गया उसी रात मृतक रामबहोर सवत अपने परिचत के यहा से घर की ओर लोटने के लिये रामराज सिंह के खेत के पास से गुजरने के दौरान तेज वोल्टेज के करंट लगे तार की चपेट में आ गया एवं मृत हो गयेउसका सामने से काफी जल गया था, तब शिकार को फसा जानकर तार लगाने वाले लोग मौके पर पहुंचे और वहा गांव के ही रामबहोर रावत के को मृत अवस्था में पाकर पुलिस से बचने के लिये शव को योजना बनाकर जंगल से जाकर गाड़ आये थे शव को छिपाने में छोटेलाल सिंह गोंड के द्वारा भी सहायता की गई। पुलिस द्वारा सख्ती से की गई पूछताछ में सभी आरोपियों द्वारा अपना जुर्म कुबुत कर लिया गया एवं घटना में उपयोग किये गये आलाजस्व बरामद करादिये गये हैं।
इनका रहा विशेष योगदान:
निरी संतोष तिवारी थाना प्रभारी जियावन उनि भीपेन्द्र पाठक चौकी प्रभारी कुवार, सउनि त्रिवेणी पाल प्रआर वंशलाल प्रजापति, विजय दोहरे, विजयबहादुर सिंह, पुष्पराज सिंह नेकाम, आर, वीरेन्द्र सिंह, अमित कुमार, नीरज सिंह, राजेश बरडे, सुमसिह सायबर सेल के दीपक परस्ते एवं मनीश शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मध्य प्रदेश
Assembly Election 2023 : आप की रानी ने नामांकन पत्र दाखिल कर मैदान में उतरी

Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश की राजनीति में पहली बार आम आदमी पार्टी ने आगामी चुनाव में रानी अग्रवाल को सिंगरौली विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। आपको बता दें की मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की अध्यक्ष और सिंगरौली की वर्तमान मेयर रानी अग्रवाल को अब पार्टी ने उन्हें मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के सिंगरौली से उम्मीदवार बनाया है।
AAP के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल जी का बहुत- बहुत आभार एक बार फिर से मुझमें विश्वास रखने और इस बार एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए।
मध्यप्रदेश के सभी नेताओं और कार्यकर्ता साथियों को भी आभार जिन्होंने अपने आशीर्वाद और प्यार से मुझे सपोर्ट किया। pic.twitter.com/xYQIsh8ssZ
— Rani Agrawal (@AAPRaniAgrawal) October 23, 2023
रानी अग्रवाल ने सिंगरौली से चुनाव मैदान में उतारने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आभार व्यक्त व्यक्त करते हुए कहा कि ”एक बार फिर से मुझमें विश्वास रखने और इस बार एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए”। उन्होंने यह भी कहा की ”मध्यप्रदेश के सभी नेताओं और कार्यकर्ता साथियों को भी आभार जिन्होंने अपने आशीर्वाद और प्यार से मुझे सपोर्ट किया”।
आज आम आदमी पार्टी की तरफ से सिंगरौली प्रत्याशी के लिए अपना नामांकन भरा। मुझे विश्वास है जितना प्यार सिंगरौली की जनता ने पहले दिया है उतना ही आशीर्वाद और भरोसा अब भी मुझसे करके मुझे सेवा का मौका जरूर देगी। pic.twitter.com/t3ogRy9LTM
— Rani Agrawal (@AAPRaniAgrawal) October 23, 2023
सिंगरौली की वर्तमान आप की मेयर 23/10/2023 को आम आदमी पार्टी से विधानसभा चुनाव की उम्मीदार बनाये जाने के बाद नामांकन पात्र दाखिल किया। उसके बाद उन्होंने कहा की ”मुझे विश्वास है जितना प्यार सिंगरौली की जनता ने पहले दिया है उतना ही आशीर्वाद और भरोसा अब भी मुझसे करके मुझे सेवा का मौका जरूर देगी”।
मध्य प्रदेश
रेलवे ने सिंगरौली कलेक्टर को पत्र के माध्यम से रेलवे लाइन में व्यापक भ्रष्टाचार से कराया अवगत

Lalitpur-Singrauli : मध्य प्रदेश के विन्ध्य क्षेत्र को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाली 541 किलोमीटर लंबी ललितपुर-सिंगरौली रेलवे को 1997-98 में मंजूरी दी गई थी। इस परियोजना के लिए 2016 में तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 6,672 करोड़ रुपये जारी किए, तब इस परियोजना में तेजी आई। उसी साल मंत्री ने सीधी रेलवे स्टेशन की आधारशिला भी रखी। यह दूसरी बात है कि सात साल बाद भी यह तैयार नहीं हो सका है। आपको बता दें की सिंगरौली के करीब 22 गांवों में जमीन अधिग्रहण में अनियमितताएं पाई गईं।
2. मध्य प्रदेश के विंध क्षेत्र को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाले 541 किलोमीटर लंबे ललितपुर-सिंगरौली रेलवे ट्रैक को 1997-98 में मंजूरी दी गई थी।
लेकिन 2016 में ही इसमें तेजी आ सकी जब तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने परियोजना के लिए 6,672 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए। मंत्री ने उसी साल… pic.twitter.com/tfPEnMJN80
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) October 21, 2023
सीधी सिंगरौली में व्यापक भ्रष्टाचार को देखते हुए फरवरी 2021 में रेलवे ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव (राजस्व) और सिंगरौली के जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कुर्सा सहित कई गांवों के राजस्व रिकॉर्ड में अनियमितताओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया था।
जिसमें से कुर्सा में 60 भूखंडों में से 27 अनियमित पाए गए। रेलवे ने पत्र में लिखा, ‘इस प्लॉट (कुर्सा में) का मालिक स्थानीय है लेकिन जमीन पर दिखाए गए घर बाहरी लोगों के हैं। एक मामले में जमीन तो अशोक कुमार कुम्हार की है, लेकिन उनकी संपत्ति पर दिखाये गये 19 मकान बाहरी लोगों के हैं। 19 मकानों के बदले मकान मालिकों को 6.59 करोड़ रुपये मुआवजा दिया गया है, ऐसा क्यों?’
सिंगरौली
जयंत सिम्पलेक्स कालोनी में आयोजित दुर्गा मण्डप में सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

जयंत ।। सिंगरौली के जयंत सिम्पलेक्स कालोनी में नवरात्रि और विजयादशमी के समक्ष दुर्गा पूजन व सांसकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सिम्पलेक्स कालोनी वार्ड क्रमांक 12 में मण्डप को बहुत ही अच्छे से डेकोरेशन के साथ-साथ समुचित व्यवस्था की गई है। इस मण्डप में दुर्गा पूजा समिति की ओर से बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा काफी अच्छा नृत्य का प्रदर्शन किया गया। उसके बाद भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरष्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रंजन सोनी, उपाध्यक्ष विश्वजीत गुप्ता, सचिव जितेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष गोविंद चौहान, कृष्ण कुमार दहिया, चंदन गुप्ता, मंटू सोनी, राजेश गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, रानु महतो, रविन्द्र भारती एंव सभी पूजा समिति के सहयोगियों का विशेष योगदान रहा।
-
Fashion1 year ago
Blouse Designs : अप्सरा सी सुन्दर दिखना है तो पहने यह स्टाइलिश फुल स्लीव्स ब्लाउज़।
-
Fashion6 months ago
Mehndi design : वेडिंग सीज़न मे मेहंदी लगाने के लिए इन मेहंदी डिजाइन से लें इंसपिरेशन।
-
मध्य प्रदेश1 month ago
Assembly Election 2023 : आप की रानी ने नामांकन पत्र दाखिल कर मैदान में उतरी
-
शख़्सियत2 years ago
Kaifi Azmi : कैसा बदतमीज़ शायर है। वह ‘उठ’ कह रहा है,उठिए नहीं…
-
शख़्सियत2 years ago
नीता अंबानी नहीं पहनती सोने का जेवर,वजह जानकार आप हो जाएंगे हैरान।
-
ख़बरनामा1 month ago
ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को 1 लाख करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस
-
JOB1 month ago
BHEL के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जाने आवेदन प्रक्रिया
-
सिंगरौली6 months ago
सिंगरौली न्यूज़ : माड़ा पुलिस की बड़ी कामयाबी 10 वर्ष से फरार स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार