सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र मे कुछ लोगो ने लाठी डंडे से पीटकर कर एक व्यक्ति की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दिया है जिससे क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी है वही मौके पर पहुची माड़ा पुलिस जांच मे जुट गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कचरा खोह में बैगा समाज मे किसी कार्यक्रम मे मृतक राम किशन पिता सुखई बैगा गया था जहां किसी बात को लेकर पन्नेलाल एंव मुन्नीलाल के साथ कहासूनी हो गया विवाद इतना बढ़गया की पन्नेलाल एंव मुनीलाल बैगा ने मिलकर लाठी डंडे से पीटकर राम किशन को मौत के घाट उतार दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची माडा पुलिस जाँच मे जुट गई है।
मृतक का नाम
राम किशन पिता सुखई बैगा
आरोपी का नाम
- पन्नेलाल बैगा
- मुनीलाल बैगा