---Advertisement---

‘राइटिंग विद फायर’ मध्यप्रदेश कि दलित महिला पत्रकारों की कहानी पहुंची ऑस्कर।

By: Shabana Parveen

On: Wednesday, February 16, 2022 4:37 PM

Writing with Fire
Google News
Follow Us
---Advertisement---

Writing with Fire : भारतीय डॉक्यूमेंट्री ‘राइटिंग विद फायर’ को 94वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर श्रेणी में नामांकित किया गया है। राइटिंग विद फायर Writing with Fire इस साल ऑस्कर Oscars 2022 के लिए नामांकित होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म है।

‘राइटिंग विद फायर’ Writing with Fire दलित महिला पत्रकारों की कहानी है। 

दलित महिलाओं द्वारा संचालित अखबार ‘खबर लहरिया’ पर आधारित है ‘राइट विद फायर’ डॉक्यूमेंट्री है। अखबार की शुरुआत 2002 में बुंदेलखंड क्षेत्र के चित्रकूट में दिल्ली स्थित एक गैर सरकारी संगठन निरंत ने की थी। ‘राइट विद फायर’ ‘खबर लहरिया’ का  प्रिंट से डिजिटल में संक्रमण में बदलने की यात्रा को दिखाता है। फिल्म मीरा और उनके साथी पत्रकारों की कहानी कहती है। वह पितृसत्ता पर सवाल उठाता है, पुलिस की अक्षमता की जांच करता है, और नई तकनीकों को सीखते हुए जाति और लिंग हिंसा के शिकार लोगों के बारे में लिखता है।

‘राइटिंग विद फायर’ Writing with Fire देख दुनिया ने क्या कहा ?

नारीवादी आइकन ग्लोरिया स्टीनमे ने एक ऑनलाइन बातचीत के दौरान “वास्तविक जीवन” से प्रेरित होने के लिए फिल्म की प्रशंसा की। उन्होंने कहा भारत मेरा दूसरा घर है। मैं कॉलेज के बाद दो साल वहां रही। हम (संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत) दुनिया के दो सबसे बड़े, सबसे विविध लोकतंत्र हैं। हमें एक-दूसरे की जरूरत है, और हमें एक-दूसरे से सीखने की जरूरत है।”

वैराइटी ने फिल्म को “भारत की पत्रकारिता के गौरव के लिए उत्साहजनक, प्रेरणादायक श्रद्धांजलि” कहा। हॉलीवुड रिपोर्टर ने अपनी समीक्षा में लिखा, “फिल्म की अंतरंगता और तात्कालिकता की भावना दर्शकों को ऐसा महसूस कराती है कि वह खुद उन पत्रकारों के साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रहे हैं।” वहीं वाशिंगटन पोस्ट ने इसे “सबसे प्रेरक पत्रकारिता फिल्म” कहा।

‘राइटिंग विद फायर’ Writing with Fire अब तक 20 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं।

इससे पहले राइटिंग विद फायर का वर्ल्ड प्रीमियर 2021 सनडांस फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। डॉक्यूमेंट्री ने दो पुरस्कार भी जीते – द ऑडियंस अवार्ड और फेस्टिवल में एक विशेष जूरी अवार्ड। अब तक, डॉक्यूमेंट्री ने 20 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं।

#एंटेरटेनमेंट     #सरकारी योजना 

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - editor@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment