हिन्दी सिनेमा
‘राइटिंग विद फायर’ मध्यप्रदेश कि दलित महिला पत्रकारों की कहानी पहुंची ऑस्कर।

Writing with Fire : भारतीय डॉक्यूमेंट्री ‘राइटिंग विद फायर’ को 94वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर श्रेणी में नामांकित किया गया है। राइटिंग विद फायर Writing with Fire इस साल ऑस्कर Oscars 2022 के लिए नामांकित होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म है।
True story – your Documentary Feature nominees are… #Oscar pic.twitter.com/wCvJ0Ao6Jr
— The Academy (@TheAcademy) February 8, 2022
‘राइटिंग विद फायर’ Writing with Fire दलित महिला पत्रकारों की कहानी है।
दलित महिलाओं द्वारा संचालित अखबार ‘खबर लहरिया’ पर आधारित है ‘राइट विद फायर’ डॉक्यूमेंट्री है। अखबार की शुरुआत 2002 में बुंदेलखंड क्षेत्र के चित्रकूट में दिल्ली स्थित एक गैर सरकारी संगठन निरंत ने की थी। ‘राइट विद फायर’ ‘खबर लहरिया’ का प्रिंट से डिजिटल में संक्रमण में बदलने की यात्रा को दिखाता है। फिल्म मीरा और उनके साथी पत्रकारों की कहानी कहती है। वह पितृसत्ता पर सवाल उठाता है, पुलिस की अक्षमता की जांच करता है, और नई तकनीकों को सीखते हुए जाति और लिंग हिंसा के शिकार लोगों के बारे में लिखता है।
‘राइटिंग विद फायर’ Writing with Fire देख दुनिया ने क्या कहा ?
नारीवादी आइकन ग्लोरिया स्टीनमे ने एक ऑनलाइन बातचीत के दौरान “वास्तविक जीवन” से प्रेरित होने के लिए फिल्म की प्रशंसा की। उन्होंने कहा भारत मेरा दूसरा घर है। मैं कॉलेज के बाद दो साल वहां रही। हम (संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत) दुनिया के दो सबसे बड़े, सबसे विविध लोकतंत्र हैं। हमें एक-दूसरे की जरूरत है, और हमें एक-दूसरे से सीखने की जरूरत है।”
वैराइटी ने फिल्म को “भारत की पत्रकारिता के गौरव के लिए उत्साहजनक, प्रेरणादायक श्रद्धांजलि” कहा। हॉलीवुड रिपोर्टर ने अपनी समीक्षा में लिखा, “फिल्म की अंतरंगता और तात्कालिकता की भावना दर्शकों को ऐसा महसूस कराती है कि वह खुद उन पत्रकारों के साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रहे हैं।” वहीं वाशिंगटन पोस्ट ने इसे “सबसे प्रेरक पत्रकारिता फिल्म” कहा।
‘राइटिंग विद फायर’ Writing with Fire अब तक 20 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं।
इससे पहले राइटिंग विद फायर का वर्ल्ड प्रीमियर 2021 सनडांस फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। डॉक्यूमेंट्री ने दो पुरस्कार भी जीते – द ऑडियंस अवार्ड और फेस्टिवल में एक विशेष जूरी अवार्ड। अब तक, डॉक्यूमेंट्री ने 20 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं।

Bollywood
Tiger 3 का पहला गाना ‘Leke Prabhu Ka Naam’ हुआ लांच, मास्टरपीस है ये गाना

Leke Prabhu Ka Naam Song : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेता की इस फिल्म की तीसरी किस्त का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टाइगर 3 को लेकर दर्शकों के बीच तरह-तरह की अफवाहें चल रही हैं। इसी बीच मेकर्स ने आज टाइगर का पहला गाना ‘लेके प्रभु का नाम’ रिलीज कर दिया है। टाइगर 3 के पहले गाने ‘लेके प्रभु का नाम’ के बारे में बात करते हुए सलमान खान और कैटरीना कैफ जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। गाने में सलमान-कैटरीना पूरे स्वैग में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस गाने में मशहूर बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी शानदार आवाज दी है। यूजर्स सिंगर की आवाज की खूब तारीफ कर रहे हैं।
Bollywood
Dalip Tahil : 70 साल के दलीप ताहिल को 2018 मामले में हुआ जेल, जानिये पूरा मामला

Dalip Tahil : बॉलीवुड गलियारों से दलीप ताहिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दलीप ताहिल अब बड़ी मुसीबत में हैं। दलीप ताहिल को ड्रंक एंड ड्राइव मामले में 2 महीने की सजा सुनाई गई है। एक्टर को अब जेल भेज दिया गया है। आज उनके करीब 5 साल पुराने शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले का फैसला आया। इसका मतलब है कि दलीप ताहिल 70 साल की उम्र में जेल जाएंगे। खबरों के मुताबिक अब उन्हें इस मामले में 2 महीने की सजा सुनाई गई है।
2018 में ड्रंक एंड ड्राइव मामले में एक्टर को सजा
दरअसल, ये घटना 2018 की है जब जूही चावला (Juhi Chawla) के ऑनस्क्रीन पिता एक्टर दलीप ताहिल ने शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए एक ऑटो को टक्कर मार दी थी। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद मामला दर्ज किया गया। अब पूरे 5 साल बाद कोर्ट ने डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर केस का फैसला सुनाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो डॉक्टर की गवाही के आधार पर कोर्ट ने एक्टर को दोषी पाया और 2 महीने जेल की सजा सुनाई।
नशे में ऑटो को टक्कर मार दी
हादसा मुंबई के खार इलाके में हुआ। एक्टर ऑटो को कार से टक्कर मारकर वहां से भाग गए। लेकिन उस समय गणेश विसर्जन के कारण ट्रैफिक जाम था जिसके कारण वह पकड़ा गया। तभी हादसे में घायल युवक और युवती ने एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक्टर ने उनके साथ झगड़ा भी किया। उस वक्त एक्टर को गिरफ्तार भी किया गया था। लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
Bollywood
शिल्पा शेट्टी की गोद भराई में पति राज कुंद्रा ने गिफ्ट की ‘सोने का चम्मच’, पढिए पूरी खबर

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) इन दिनों चर्चा में हैं। चर्चा गोद भराई को लेकर है। भारत में गोद भराई गर्भवती महिला के लिए किया जाने वाला एक रस्म है। जिसमें विवाहित और अविवाहित महिलाएं शामिल होती हैं और होने वाली मां व जन्म लेने वाले बच्चे को आशीर्वाद देती हैं।
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने 21 मई 2012 को अपने पहले बच्चे वियान राज कुंद्रा का स्वागत किया। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की गोदभराई की रस्म एक स्टार-स्टडेड इवेंट था, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से शिल्पा के दोस्तों ने भाग लिया था। दिलचस्प बात यह है कि जश्न तब और भी बढ़ गया जब राज कुंद्रा ने अपनी गर्भवती पत्नी शिल्पा सेट्टी को गोद भराई में 24 कैरेट सोने का चम्मच उपहार में दिया।
-
Fashion1 year ago
Blouse Designs : अप्सरा सी सुन्दर दिखना है तो पहने यह स्टाइलिश फुल स्लीव्स ब्लाउज़।
-
Fashion6 months ago
Mehndi design : वेडिंग सीज़न मे मेहंदी लगाने के लिए इन मेहंदी डिजाइन से लें इंसपिरेशन।
-
मध्य प्रदेश1 month ago
Assembly Election 2023 : आप की रानी ने नामांकन पत्र दाखिल कर मैदान में उतरी
-
शख़्सियत2 years ago
Kaifi Azmi : कैसा बदतमीज़ शायर है। वह ‘उठ’ कह रहा है,उठिए नहीं…
-
शख़्सियत2 years ago
नीता अंबानी नहीं पहनती सोने का जेवर,वजह जानकार आप हो जाएंगे हैरान।
-
ख़बरनामा1 month ago
ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को 1 लाख करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस
-
JOB1 month ago
BHEL के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जाने आवेदन प्रक्रिया
-
सिंगरौली6 months ago
सिंगरौली न्यूज़ : माड़ा पुलिस की बड़ी कामयाबी 10 वर्ष से फरार स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार