क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Women Black Dress Design : ब्लैक कलर पार्टी ड्रेस के मॉडर्न डिज़ाइन, आपको देंगे क्लासी लुक

By Shabana Parveen

Published on:

Women Black Dress Design : ब्लैक कलर पार्टी ड्रेस के मॉडर्न डिज़ाइन, आपको देंगे क्लासी लुक

Women Black Dress Design : ब्लैक कलर पार्टी ड्रेस पहनने पर आपको स्टाइलिश और मॉडर्न लुक मिलेगा। अगर आप भी अपने लिए ब्लैक कलर की पार्टी ड्रेस लेना चाहती हैं तो अब आप टेंशन फ्री हो जाइये । क्योंकि कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर ब्लैक कलर की पार्टी वियर ड्रेसेस डिस्काउंट के साथ मिल जाएंगी। इनमें सेक्विन ड्रेस भी उपलब्ध हैं।

ये सभी छोटी ड्रेस हैं, जो आरामदायक फैब्रिक के साथ आती हैं। आप इन ब्लैक कलर की पार्टी ड्रेसेज को हाई हील्स और ज्वेलरी के साथ पहनकर कंप्लीट और मनचाहा लुक पा सकती हैं।

Women Black Floral Lace A-Line Dress

Black Dress Design : मॉडर्न और एलिगेंट लुक पाने के लिए पहनें ये खूबसूरत ब्लैक ड्रेस

यह खूबसूरत काला वाला बहुत खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। नेक लाइन और स्लीव्स में नेट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। आप इस खूबसूरत लंबी बाजू वाली शॉर्ट ड्रेस को बिना हैवी ज्वेलरी के स्टाइल कर सकती हैं। आपको बस हाई हील्स पहनने की ज़रूरत है और आप जाने के लिए तैयार हैं।

Black & Peach-Coloured Self-Design Sheath Dress

Black Dress Design : मॉडर्न और एलिगेंट लुक पाने के लिए पहनें ये खूबसूरत ब्लैक ड्रेस

पीच और ब्लैक कलर का ये कॉम्बिनेशन बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक है। इस मिडी ड्रेस को आप पीच और ब्लैक कलर की ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती है। आप इसके साथ ब्लैक हिल्स भी पहनें। इसे आपको और भी ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश लुक मिलेगा। इस ड्रेस को आप ऑनलाइन खरीद सकती है।

Women Black Solid Fit and Flare Dress

Black Dress Design : मॉडर्न और एलिगेंट लुक पाने के लिए पहनें ये खूबसूरत ब्लैक ड्रेस

ब्लैक कलर की ये स्लीवलेस शोर्ट बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक है। इसे आप मैचिंग ब्लैक हिल्स के साथ पहनें। इसे आप अपने या फिर अपने फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में पहन कर जा सकती है।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment