Rajdhani Express : अगर आप भारतीय रेलवे की VIP ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस से अक्सर यात्रा करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें की राजधानी एक्सप्रेस को नए लुक देने के लिए काम कर रही है, जिससे अब राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों को ‘तेजस’ ट्रेन में सफर करने का अहसास होगा। देश में पहली बार रेलवे ने VIP ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस को तेजस रे में बदलने की कोशिश शुरू कर दी है।
‘तेजस’ ट्रेन का परीक्षण रहा सफल
रेलवे ने इस संबंध में दो रूट नई दिल्ली-भुवनेश्वर और नई दिल्ली-राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) पर परिक्षण किया है। इसके सफल परीक्षणों के बाद उत्तर रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली राजधानी ट्रेनों में तेजस रेक को बदलने की योजना तैयार की गई है। इसके साथ ही रेल मंत्रालय निकट भविष्य में राजधानी और शताब्दी ट्रेनों की जगह बंदे भारत ट्रेनें चलाने की योजना पर काम कर रहा है।
प्लेटफार्म छोड़ने पर बंद हो जायेगा ट्रेन का दरवाजा
हम आपको बता दें कि तेजस रैक ऑटोमैटिक प्लग इनडोर सिस्टम से लैस है। इसके माध्यम से सभी ट्रेन प्रवेश द्वारों को एक केंद्रीकृत प्रणाली के माध्यम से नियंत्रित किया जाएगा। इस ट्रेन के प्लेटफार्म छोड़ने तक सभी डिब्बे के दरवाजे खुले रहेंगे और इनका दरवाजा सेंट्रलाइज्ड सिस्टम मेट्रो के दरवाजों की तरह काम करेगा। गेट बंद होने से पहले यात्रियों को सूचना दी जाएगी, ताकि वे ट्रेन के अंदर पहुंच सकें।
‘तेजस’ ट्रेन में होंगे कुल 21 कोच
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, राजधानी एक्सप्रेस में तेजस रेक समेत कुल 21 कोच होंगे। इस ट्रेन में दो एसी फर्स्ट क्लास, पांच एसी सेकेंड क्लास और 11 एसी थर्ड क्लास कोच होंगे। इसके अलावा पैंट्री कार के लिए एक और पावर कार के लिए दो कोच होंगे। उत्तर रेलवे के चीफ PRO दीपक कुमार ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस में तेजस रैक लगाने की कोशिशें चल रही हैं।