---Advertisement---

छिपकलियों से छुटकारा पाने के लिए घर में लगाएं ये 3 पौधे, दीवारों पर नहीं दिखेंगी छिपकलियां

By: News Desk

On: Monday, February 19, 2024 1:46 PM

छिपकलियों से छुटकारा पाने के लिए घर में लगाएं ये 3 पौधे, दीवारों पर नहीं दिखेंगी छिपकलियां
Google News
Follow Us
---Advertisement---

How to Get Rid of Lizard : छिपकलियों से है परेशान ! आप घर की कितनी भी सफाई क्यों न कर लें, किचन, बाथरूम या फिर घर की किसी दीवार पर छिपकली जरूर दिख जाती है। हम इसे डराने के लिए कई तरीके अपनाते हैं, लेकिन छिपकली नियंत्रण में ही रहती है। ये छिपकलियां देखने में अजीब लगती हैं और खतरनाक भी हो सकती हैं। अगर आप भी अपने घर में छिपकलियों के आतंक से परेशान हैं तो नीचे हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताएंगे जो छिपकलियों को भगाने में काफी मदद करते हैं। इन पौधों की तेज़ गंध से छिपकलियां डर कर घर से भाग जाती हैं।

लेमनग्रास (Lemon Grass)

How to Get Rid of Lizard
How to Get Rid of Lizard

छिपकलियों को घर से भगाने के लिए आप घर में लेमनग्रास का पौधा भी लगा सकते हैं। यह एक प्रकार की जड़ी-बूटी है जिसका स्वाद अम्लीय होता है। खट्टी गंध के कारण छिपकलियां भाग जाती हैं। हम आपको बताते हैं कि इसमें एक विशेष प्रकार का रसायन होता है जिसे सिट्रोनिला के नाम से जाना जाता है, यह रसायन कई विकर्षक स्प्रे में मौजूद होता है।

मैरीगोल्ड (Marigold)

How to Get Rid of Lizard
How to Get Rid of Lizard

घरों से छिपकलियों को भगाने में कैलेंडुला का पौधा भी बहुत उपयोगी हो सकता है। कैलेंडुला के फूलों में पाइरेथ्रिन और ट्रैपेज़ियम नामक कीटनाशक होते हैं। इसकी गंध से छिपकली बीमार हो जाती है इसलिए वह भाग जाती है।

लैवेंडर (Lavendra)

How to Get Rid of Lizard
How to Get Rid of Lizard

लैवेंडर पौधे की गंध से छिपकलियां भाग जाती हैं। दरअसल, इसमें लिनालूल और मोनोटेरपीन जैसे रासायनिक यौगिक होते हैं। ये कीटनाशक हैं. जैसे ही छिपकली को इसकी गंध आती है तो वह घर से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ लेती है और निकल जाती है।

For Feedback - editor@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment