क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Winter Vacation के लिए भारत की ये जगह हैं लोगों की पहली पसंद।

By Shabana Parveen

Published on:

These places of India are the first choice of people for winter vacation.

These places of India are the first choice of people for winter vacation.

Winter Vacation : सर्दियाँ शुरू हो चुकी हैं। अगर आप भी सर्दियों के मौसम में किसी खूबसूरत जगह पर जाकर अपने विंटर वेकेशन winter vacation को यादगार बनाने की सोच रहे हैं, तो भारत के ये सुदंर डेस्टिनेशन आपके लिए बिलकुल परफेक्ट हैं। जहां आप बर्फ की चादर में लिपटी पहाड़ियां, खूबसूरत वादियां, मनमोहक घाटियां, स्नो फॉल, ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं।  खासकर सर्दियों में स्नो फॉल और हरी-भरी वादियां देखने का मज़ा ही कुछ और होता है। भारत के ये कुछ चुनिंदा डेस्टिनेशन winter vacation के लिए हमेशा से पर्यटकों की पहली पसंद रहे हैं।Also Read : भारत के बेहतरीन TRAIN ROUTE, मंज़िल से भी ज्यादा खूबसूरत रास्ते !

  1. शिमला (Shimla)

  2. गुलमर्ग (Gulmarg)

  3. नैनीताल (Nainitaal)

  4. सिक्किम (Sikkim)


शिमला (Shimla)

These places of India are the first choice of people for winter vacation.
These places of India are the first choice of people for winter vacation.

सर्दियों के मौसम में अगर आप बर्फ देखना चाहते हैं, तो आपको हिमाचल प्रदेश का रूख करना चाहिए। हिमाचल की राजधानी शिमला में चारों तरफ हिमालय पर्वत की चोटियां, घने जंगल, मंदिर और चैडविक झरना पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है। इसके अलावा यहां स्थित डलहौजी और धर्मशाला में बर्फ की चोटियां और प्राकृतिक सुंदरता से सजी वादियों को देखना बेहद रोमांचक है।  यहां आप ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी चीजों का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

गुलमर्ग (Gulmarg)

These places of India are the first choice of people for winter vacation.
These places of India are the first choice of people for winter vacation.

विंटर वेकेशन की लिस्ट मे सबसे पहला नाम गुलमर्ग का आता है। जम्मू-कश्‍मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है।  यहाँ स्थित गुलमर्ग बेहद खूबसूरत जगह है। सर्दियों के मौसम में गुलमर्ग में चारों तरफ बस बर्फ ही बर्फ दिखती है और इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। अगर आप स्विट्ज़रलैंड जाना चाहते हैं, पर आपका बजट  सर्दियों के मौसम में गुलमर्ग में स्कीइंग करने वालों की भी भीड़ जुटती है। यहां की कुदरती खूबसूरती आपका मन मोह लेगी।

नैनीताल (Nainitaal)

These places of India are the first choice of people for winter vacation.
These places of India are the first choice of people for winter vacation.

नैनीताल में खूबसूरत झीलों का दीदार करने के साथ ही आप औली में बर्फ पर ट्रेकिंग और अन्य खेलों का मज़ा भी उठा सकते हैं। एडवेंचर जर्नी के लिए देवभूमि उत्तराखंड में सर्दियों के मौसम में वेकेशन पर जाना आपके लिए यादगार हो सकता है।  बर्फ की चादर और हरी-भरी वादियों से गुलजार उत्तराखंड कुछ अलग एक्सपिरियन्स करने के लिए लोगों की पहली पसंद माना जाता है।

सिक्किम (Sikkim)

These places of India are the first choice of people for winter vacation.
These places of India are the first choice of people for winter vacation.

अगर इस बार आप सर्दियों में घूमने के लिए उत्तर भारत की वादियों मे नहीं जाना चाहते तो सिक्किम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।  यहां 100 से ज्यादा नदियां, 227 से ज्यादा झीलें और 28 पर्वत चोटियां आपको कुछ नया एक्सपीरियंस कराएंगे। गर्म पानी के झरने पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने मे कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।  अगर आप स्नो फॉल देखना चाहते हैं तो आपको जुलुक का रूख करना होगा। यहाँ  जमीन पर आपको हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई दिखाई देगी।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment

Trending News

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.