Haldi Function : शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में लोग आभूषणों की खरीदारी करना पसंद करते हैं। कुछ लड़कियां अपने लिए आभूषण खरीदती हैं तो कुछ शगुन के सामान के साथ आभूषणों की खरीदारी करती हैं। जिस घर में शादी होती है उस घर में कई समारोह भी आयोजित किये जाते हैं। दुल्हन को पहनने के लिए अलग-अलग डिजाइन के आभूषणों की जरूरत होती है। हल्दी फंक्शन (Haldi Function) बेहद खास है। इसमें उन्होंने येलो कलर से लुक को कंप्लीट किया है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप अपने आउटफिट के साथ किस तरह की ज्वेलरी पहन सकती हैं।
ऑक्सीडाइज्ड येलो स्टोन ज्वेलरी (Oxidised Jewellery Design)
हम हर दिन अलग-अलग तरह की ज्वेलरी पहनना पसंद करते हैं। इनमें सबसे ज्यादा पहनी जाने वाली ज्वेलरी ऑक्सीडाइज्ड होती है। क्योंकि यह आजकल काफी ट्रेंड में है और क्लीन लुक के लिए बेस्ट भी है। अब आप इस तरह के नेकलेस सेट को अपने हल्दी फंक्शन में पहन सकती हैं। ये पहनने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा. इससे यह क्लासी लुक देगा।
स्टोन स्टड ज्वेलरी डिजाइन (Stone Stud Jewellery)
आप चाहे कोई भी आउटफिट पहनें, अपने फंक्शन को खास बनाने के लिए ज्वेलरी पहनना जरूरी है। आप अलग-अलग तरह की ज्वेलरी भी स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आप स्टोन स्टड ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं। यह भारी लगता है और पहनने के बाद बहुत अच्छा लगता है।
टेंपल स्टाइल ज्वेलरी (Temple Style Jewellery)
कोई भी शादी समारोह दुल्हन के लिए खास होता है। अगर आप अपने हल्दी फंक्शन में साड़ी पहन रही हैं और लुक को ट्रेडिशनल रखना चाहती हैं तो ड्रेस के साथ टेंपल जूलरी पहन सकती हैं। ये आजकल काफी ट्रेंड में हैं और पहनने में भी अच्छे लगते हैं।
ये भी पढ़े – गर्मियों में इन फैब्रिक से बने कपड़ों को अपने वॉर्डरोब में करें शामिल, देंगे कम्फर्ट के साथ ट्रेंडी लुक
2 thoughts on “Haldi Function में दुल्हनो के पहनने के लिए बेस्ट है ये ज्वेलरी के लेटेस्ट सेट डिज़ाइन”