Designer Kurti : अगर आप नई-नवेली दुल्हन हैं और ससुराल में अपने लुक को लेकर कंफ्यूज हैं समझ नहीं आ रहा इस चिलमिलाती हुई गर्मी में कौन सी ड्रेस पहने। अगर आप भी इन समस्या से परेशान है तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज हम आपको अलग-अलग खूबसूरत और स्टाइलिश कुर्ती डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपको कम्फ़र्टेबल के साथ देगा खुबसूरत लुक।
अनारकली कुर्ती (Anarkali Kurti)
अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और आप अलग-अलग मौकों पर पारंपरिक लेकिन खूबसूरत कुर्ती पहनना चाहती हैं तो अनारकली डिज़ाइन सबसे अच्छा है। अनारकली आपको मोनोक्रोम लुक देगा। आप चाहें तो सिंपल प्रिंटेड अनारकली सूट पहन सकती हैं या फिर पार्टी वियर अनारकली कुर्ती भी ट्राई कर सकती हैं।
ये भी पढ़े – Silk Pataudi Suit : शादी में पहनने के लिए चुनें पटौदी सिल्क सूट, देखें 3 शानदार डिजाइन
फ्रंट स्लिट कुर्ती (Front Slit Kurti)
आजकल हाई स्लिट वाली ड्रेस भी फैशन में हैं। यह स्टाइल अब कुर्ती में भी नजर आने लगा है। ज्यादातर एक्ट्रेस फ्रंट स्लिट कुर्ती को पैंट के साथ पेयर करके पहनती हैं। आप चाहें तो जान्हवी कपूर की तरह स्टाइलिश कुर्ती ट्राई कर सकती हैं।
फुल लेंथ गाउन (Full Length Designer Kurti Gown )
फ्लोर लेंथ कुर्ती डिज़ाइन आपको बिल्कुल शाम की पोशाक जैसा लुक देता है। यह रॉयल और एलिगेंट लुक देता है। तो अगर आप दोबारा शादी के बाद किसी के घर डिनर पर जा रही हैं या पूजा में बैठना चाहती हैं तो गहरे रंग की लॉन्ग कुर्ती ट्राई कर सकती हैं।
ये भी पढ़े – गर्मियों में पहनें इन फैब्रिक से बनी साड़ी, कंफर्ट के साथ मिलेगा खूबसूरत लुक
शरारा के साथ शॉर्ट कुर्ती (Short Kurti With Sharara)
आजकल शॉर्ट कुर्ती और शरारा बहुत ट्रेंड में हैं। यह सुंदर और बहुत खूबसूरत दिखता है। आप इसे स्ट्रेट कुर्ती के साथ पेयर कर सकती हैं या फिर शॉर्ट ड्रेस प्रिंटेड कुर्ती के साथ भी शरारा ट्राई कर सकती हैं।
शिफॉन कुर्ती (Chiffon Kurti)
शिफॉन फैब्रिक से बनी साड़ी हो या सूट, यह बेहद खूबसूरत लगता है। तो अगर आप नई-नवेली दुल्हन हैं लेकिन हल्का आउटफिट पहनना चाहती हैं तो शिफॉन कुर्ती ट्राई कर सकती हैं। आजकल शिफॉन पर फ्लोरल प्रिंट काफी फैशन में है।
ये भी पढ़े – गर्मियों में इन फैब्रिक से बने कपड़ों को अपने वॉर्डरोब में करें शामिल, देंगे कम्फर्ट के साथ ट्रेंडी लुक
1 thought on “नई-नवेली दुल्हनों को गर्मी में पहनने के लिए बेस्ट है ये कुर्तियाँ, देखे डिज़ाइन्स”