Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मंच पर राहुल गांधी के साथ समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने अमेठी से लोकसभा चुनाव को लेकर बयान दिया।
कांग्रेस की गारंटी
✅ युवा न्याय
1. पहली नौकरी पक्की – हर शिक्षित युवा को 1 लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप का अधिकार
2. भर्ती भरोसा – 30 लाख सरकारी नौकरियां, सभी खाली पोस्ट कैलेंडर के अनुसार भरेंगे
3. पेपर लीक से मुक्ति – पेपर लीक रोकने के लिए नए कानून और नीतियां… pic.twitter.com/k6VNoGE189
— Congress (@INCIndia) April 17, 2024
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकारों ने राहुल से पूछा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए नेता गुजरात छोड़कर यूपी के बनारस आ जाते हैं, लेकिन आप अमेठी छोड़कर वायनाड चले गए? इस पर बयान देते हुए राहुल गांधी ने चुटकी लेते हुए कहा कि ये बीजेपी का मुद्दा है।
नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं!
जिन्होंने ‘Electoral Bonds’ के नाम पर दुनिया का सबसे बड़ा वसूली रैकेट चलाया है। pic.twitter.com/uUF82hXMWr
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 17, 2024
सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये कांग्रेस का फैसला है और मुझे जो आदेश मिलेगा वो करूंगा। हमारी पार्टी में ये निर्णय सीईसी की बैठक में किए जाते हैं। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से नामांकन दाखिल किया। वहीं, बीजेपी ने अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अपना उम्मीदवार चुना है, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अमेठी में अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
आपको तो पता है 👇
नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं. pic.twitter.com/C5anSUN3Ga
— Congress (@INCIndia) April 17, 2024
BJP की पहचान pic.twitter.com/HzmakTa0zC
— Congress (@INCIndia) April 17, 2024
ये भी पढ़े – बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ‘लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’ से होंगे सम्मानित