Singrauli News : सिंगरौली बैढन कोतवाली थाना अंतर्गत शासन चौकी क्षेत्र सिद्धिकला गांव में घर के पास ही बने तालाब में तीनों बच्चे नहाने गए थे नहाने के दौरान तीनो बच्चो की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं।
मृतक के नाम
- सुनील केवट पिता मनी केवट उम्र लगभग 07 बर्ष
- आदित्य केवट पिता मनी केवट उम्र लगभग 06 बर्ष
- संदीप केवट पिता महेश केवट उम्र लगभग 07 बर्ष
जानकारी मिलते ही दल बल के साथ मौके पर कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडे शासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव पुलिस सहित राजस्व की टीम मौजूद पहुंचकर तालाब से शव को बाहर निकाल कर पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है जिला अस्पताल में तीनों मासूम मृतक बच्चों का हो रहा है पोस्टमार्टम