क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Singrauli news : बरगवां पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अवैध रेत उत्खनन कर ट्रैक्टर को किया जप्त

By News Desk

Updated on:

Singrauli News : अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी

बरगवां पुलिस की मिली जानकारी के अनुसार बारगावाँ थाना क्षेत्र के सराव नदी सेस्वराज 735 टै्रक्टर रेत लोड करने के लिए एक नीले व सफेद रंग का ट्रैक्टर खड़ा है। पुलिस टीम के पहुचने पर पुलिस को दूर से देखने पर ट्रेक्टर चालक व मजदूर भागे, पुलिस द्वारा पीछा किया गया किन्तु फरार हो गये मौके से खड़ा बिना नम्बर का नीले रंग का स्वराज कम्पनी का ट्रेक्टर 735थाना वापसी पर अज्ञात ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध अप.क्र. 258/2023 धारा 379,511 ता0हि0 कायम कर विवेचना मे लिया गया।

Leave a Comment

Trending News