सिंगरौली। जिले के सरई पुलिस ने अवैध रेत कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध रेत से लोड ट्रैक्टर को घेराबँधी करके पकड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को रात्री गस्त के दौरान सरई पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की एक व्यक्ति ग्राम जमगड़ी महान नदी से रेत चोरी करके ट्रैक्टर ट्राली मे लोड कर रहा है।
सुचना मिलते ही सरई टी आई नेहरू सिंह खण्डाते ने तत्काल एक टीम गठित करके मुखबिर के बताये हुए स्थान पर रवाना किया जहां सरई पुलिस ने घेराबँधी करके ग्राम गजराबहरा मेन रोड़ पर अवैध रेत से लोड ट्रैक्टर को धर दबोचा एंव ट्रैक्टर को थाने मे सुरक्षित खड़ा किया।
आरोपी का नाम- पता व धारा :
चालक रामलोचन प्रजापति पिता धनुकधारी प्रजापति निवासी ओबरी
379,414 भादवी एंव 4/21 खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
उक्त कार्यवाही मे
सरई टी आई नेहरू सिंह खण्डाते, मनीष सेन एंव अनुराग मिश्रा की अहम् भूमिका रही।