क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

singrauli News : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चरवाहा युवक सहित 8 बकरियों की दर्दनाक मौत

By News Desk

Updated on:

singrauli News : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चरवाहा युवक सहित 8 बकरियों की दर्दनाक मौत

सिंगरौली। गढ़वा थाना क्षेत्र के रमडिहा में सोमवार की शाम करीब 4 बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चरवाहा युवक सहित 8 बकरियों की दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक ग्राम ठटरा निवासी नर्वदा पाल पिता देवधारी पाल उम्र 37 वर्ष अपनी बकरियों को रमडिहा गांव में चरा रहा था। इसी दौरान तेज बारिश के साथ चमक गरज होने पर सभी बकरियां एक पेंड़ के नीचे पहुंच गयीं। अचानक आकाशीय बिजली पेंड़ पर गिरी और चरवाहा नर्वदा पाल तथा उसकी 8 बकरियां काल के गाल में समा गयीं।

इस विभत्स घटना को देखकर घटना स्थल पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयीं। घटना की सूचना गढ़वा पुलिस को दी गयी। जहां मौके से पुलिस घटना स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए अन्त्य परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी रवाना कर दिया गया।

मृतक का व पता :

नर्वदा पाल पिता देवधारी पाल उम्र 37 वर्ष  ग्राम ठटरा निवासी एव् 8 बकरियों की दर्दनाक मौत हो गयी।

Leave a Comment

Trending News