क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Silk Kurta Pant : गर्मियों मे ट्राइ करे ये कुर्ता पैन्ट, देखे डिजाइन

By Shabana Parveen

Published on:

Silk Kurta Pant : गर्मियों मे ट्राइ करे ये कुर्ता पैन्ट, देखे डिजाइन

Silk Kurta Pant : ऐसे में महिलाएं खुद को ट्रेंडी और खूबसूरत लुक देने के लिए अपना सारा समय शॉपिंग में बिताती हैं। यहां हम नवीनतम फैशन रेशम कुर्ता पैंट लाए हैं। ये सभी कुर्ती सेट उच्च गुणवत्ता वाले कपड़ों से बने हैं, जो बहुत आरामदायक हैं। इस कुर्ती सेट के साथ मैचिंग बॉटम्स और दुपट्टा भी मिल रहा  है। इन्हें पहनने से आपका लुक भी कंप्लीट हो जाएगा।

चंदेरी सिल्क कुर्ता पैंट (Chanderi Silk Kurta Pant)

Silk Kurta Pant : गर्मियों मे ट्राइ करे ये कुर्ता पैन्ट, देखे डिजाइन

अगर आप अपनी खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं तो इस वाइन कलर के कुर्ता सेट को चुन सकती हैं। यह रेशम कुर्ती सेट पैन नेक डिज़ाइन के साथ बछड़े की लंबाई का है। चंदेरी रेशम के कपड़े से बने इस सूट में बुने हुए डिजाइन का काम किया गया है, जो पहनने पर आपको दिव्य लुक देगा।

पॉली सिल्क में सॉलिड कुर्ता पैंट (Poly Silk Kurta Pant)

Silk Kurta Pant : गर्मियों मे ट्राइ करे ये कुर्ता पैन्ट, देखे डिजाइन

यह एक सॉलिड पैटर्न वाला कुर्ता पैंट है। पॉली सिल्क फैब्रिक से बना यह कुर्ता सेट कई साइज ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसे आप अपने साइज के हिसाब से खरीद सकते हैं। इस कुर्ते पर प्रिंटेड वर्क किया गया है, जो इसे बेहतरीन लुक दे रहा है।

बनारसी सिल्क स्ट्रेट प्रिंटेड कुर्ता पैंट (Banarasi Silk Straight Printed Kurta Pant)

Silk Kurta Pant : गर्मियों मे ट्राइ करे ये कुर्ता पैन्ट, देखे डिजाइन

यह बनारसी कपड़े से बना कुर्ता सेट है। अगर आप किसी पार्टी फंक्शन या आने वाले तीज त्योहार में पहनने के लिए कुर्ता सेट लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसे पहनने से आपको आकर्षक लुक मिलेगा।

ये भी पढे – Chain Design Earrings : इयररिंग के ये शानदार डिजाइन आपको देंगे क्लासी लुक

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment