क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Short Mangalsutra Design : इस करवाचौथ कांजीवरम साड़ी के साथ ट्राई करे ये शार्ट मंगलसूत्र, आपको देंगे ट्रेंडी लुक

By Shabana Parveen

Published on:

Short Mangalsutra Design : महिलाएं भले ही कोई आभूषण न पहनें लेकिन मंगलसूत्र जरूर पहनती हैं। अब आप हर दिन जो ज्वेलरी पहनते हैं उसका स्टाइलिश और आरामदायक होना बहुत जरूरी है। इसलिए आज हम आपके लिए छोटे सोने के मंगलसूत्र के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं। छोटे पेंडेंट और कम लंबाई के कारण आप इस मंगलसूत्र को रोजाना बड़े आराम से पहन सकती हैं। तो चलिए बिना देर किए इस खूबसूरत कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

Short Mangalsutra Design : इस करवाचौथ कांजीवरम साड़ी के साथ ट्राई करे ये शार्ट मंगलसूत्र, आपको देंगे ट्रेंडी लुकगोल्ड डायमंड शार्ट मंगलसूत्र (Gold Diamond Short Mangalsutra)

सोने और हीरे से बना यह मंगलसूत्र नवविवाहित महिलाओं की पहली पसंद है। वजन में हल्का होने के कारण इसे पूरे दिन पहनने में कोई परेशानी नहीं होगी।

Short Mangalsutra Design : इस करवाचौथ कांजीवरम साड़ी के साथ ट्राई करे ये शार्ट मंगलसूत्र, आपको देंगे ट्रेंडी लुकफ्लोरल शार्ट मंगलसूत्र (Floral Short Mangalsutra)

जिन महिलाओं को फूल पसंद हैं उन्हें यह मंगलसूत्र डिजाइन भी पसंद आएगा। एकल श्रृंखला में कुछ काले मोतियों का उपयोग किया जाता है। इसका पेंडेंट डिजाइन वाकई अद्भुत और अनोखा है।

Short Mangalsutra Design : इस करवाचौथ कांजीवरम साड़ी के साथ ट्राई करे ये शार्ट मंगलसूत्र, आपको देंगे ट्रेंडी लुकपैस्ले शेप मंगलसूत्र (Paisley Shape Mangalstura)

अम्बी के आकार के इस छोटे से मंगलसूत्र की चमक आपके चेहरे की चमक को दोगुना कर सकती है। चाहे आप हर दिन सूट पहनें या साड़ी, यह मंगलसूत्र डिज़ाइन दोनों तरह की पोशाक के साथ अच्छा लगेगा।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment

Trending News