क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Short Kurti : गर्मियों मे पहनने के लिए बेस्ट है शॉर्ट कुर्तियाँ, देखे 3 बेहतरीन डिजाइन

By Shabana Parveen

Published on:

Short Kurti

Short Kurti : आजकल हर कोई सुंदर और आरामदायक कपड़े पहनना चाहत है ऐसे मे कुर्ती एक ऐसा पहनावा है जिसे आप साल के बारह महीने पहन सकते हैं। फिर चाहे आप किसी खास कार्यक्रम में जा रहे हों, ऑफिस पार्टी में जा रहे हों, ऑफिस जा रहे हों या फिर कुछ सामान खरीदने के लिए आपको बाजार जाना हो। हर मौके पर हम कुर्ती पहनना ही पसंद करते है। इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए है शॉर्ट कुर्ती के कुछ लेटेस्ट डिज़ाइन

Skyblue Short Chikankari Kurti

Short Kurti : गर्मियों मे पहनने के लिए बेस्ट है शॉर्ट कुर्तियाँ, देखे 3 बेहतरीन डिजाइन

ठाठदार वर्क वियर आपको एक क्लासी लुक देता है। स्ट्रेट कट के अलावा यह कुर्ती फुल स्लीव्स के साथ बनाई गई है। स्लीव्स को बनाने में ट्रांसपेरेंट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है ताकि पहनने के बाद गर्मी न लगे।

Pink Short Kurtis

Short Kurti : गर्मियों मे पहनने के लिए बेस्ट है शॉर्ट कुर्तियाँ, देखे 3 बेहतरीन डिजाइन

यहां प्रस्तुत है गुलाबी रंग की यह प्रिंटेड शॉर्ट कुर्ती। 18 से 35 साल की महिलाओं के लिए यह एक बेहतरीन कुर्ती डिजाइन है। गर्मी से लेकर सर्दी तक यह कुर्ती हर मौसम में आपका साथ देगी।

V Neck Short Kurti

Short Kurti : गर्मियों मे पहनने के लिए बेस्ट है शॉर्ट कुर्तियाँ, देखे 3 बेहतरीन डिजाइन

वी नेक लाइन वाली कुर्तियां कम हाइट वाली महिलाओं को जरूर ट्राई करनी चाहिए। क्योंकि यह नेकलाइन उन्हें लंबा दिखा सकती है।

ये भी पढे – Bangle Design : शादियों मे दुल्हनों के देने के लिए बेस्ट है ये चूड़ियों के डिजाइन

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment