क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Short Kurti Design : समर सीजन में पहनने के लिए बेस्ट है ये शार्ट कुर्ती, देखे बेस्ट डिज़ाइन

By Shabana Parveen

Published on:

समर सीजन में पहनने के लिए बेस्ट है ये शार्ट कुर्ती, देखे बेस्ट डिज़ाइन

Short Kurti Design : कपड़े एक ऐसी चीज़ हैं जो हमारी पर्सनैलिटी को बनाने में मदद करते हैं लेकिन कई बार फैशन की कुछ छोटी-छोटी गलतियों के कारण हमारी पर्सनैलिटी खराब दिखने लगती है। लेकिन अगर आपकी हाइट छोटी है और आप सलवार कमीज पहनने की शौकीन हैं तो कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी पर्सनैलिटी को फ्लॉन्ट कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आपका पेट थोड़ा बाहर निकला हुआ है तो इस तरह के कुर्ते आपके बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट हैं।

शार्ट कुर्ती (Short Kurti)

समर सीजन में पहनने के लिए बेस्ट है ये शार्ट कुर्ती, देखे बेस्ट डिज़ाइन

अगर आपकी लंबाई छोटी है तो आपको छोटा कुर्ता खासकर लेगिंग्स या पायजामा पहनना बंद कर देना चाहिए। इससे आपकी हाइट छोटी दिखती है। आपको लंबा कुर्ता पहनना चाहिए या अगर आप छोटा कुर्ता पहनना चाहते हैं तो लंबी जैकेट कैरी करें या इसे अपने कंधों पर रखें। छोटे कुर्ते भी आपके पेट को अधिक फुलाते हैं।

Bank Recruitment 2024 : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली 3000 पदों पर भर्ती, ऐसे करे आवेदन

जीरो नेकलाइन (Zero Neckline)

समर सीजन में पहनने के लिए बेस्ट है ये शार्ट कुर्ती, देखे बेस्ट डिज़ाइन

जीरो नेकलाइन्स इन दिनों काफी फैशन में हैं। लेकिन आपको यह समझना होगा कि हर फैशन हर किसी के लिए नहीं बना है। अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो जीरो नेकलाइन से बचें, इसकी जगह वी-नेक और राउंड शेप आप पर ज्यादा सूट करेगी। हालाँकि, वी-नेक और राउंड नेक फैशन सदाबहार है। यह स्टाइल लंबे या छोटे हर किसी पर अच्छा लगता है।

मोनोक्रोम पैटर्न (Monochrome Pattern)

समर सीजन में पहनने के लिए बेस्ट है ये शार्ट कुर्ती, देखे बेस्ट डिज़ाइन

कई बार लोग शेडेड या दो अलग-अलग कॉन्ट्रास्ट वाले कुर्ते पहनते हैं। आपको यह पैटर्न पसंद आ सकता है लेकिन यह उतना अच्छा नहीं होगा जितना आप सोचते हैं। इसके बजाय, मोनोक्रोमैटिक पैटर्न चुनें। यानी कुर्ता और पायजामा सेट एक ही रंग का होना चाहिए। चाहे वह गहरा रंग हो या हल्का रंग, दोनों ही आपको लंबा दिखाएंगे।

शाही पनीर बनाने का परफेक्ट और आसान तरीका, देखे रेसिपी

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment