Saree Design : अगर आपकी भाभी या बहन की शादी है और आप शादी के लिए परफेक्ट साड़ी की तलाश में हैं तो यहां हम आपके लिए साड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए हैं। इन साड़ियों को पहनकर आप हर फंक्शन में खास दिखेंगी। साथ ही सबकी निगाहें आप पर होंगी। आप मैचिंग चूड़ियों और ज्वैलरी से अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।
गुलाबी लेहरिया साड़ी (Rose Pink Leheriya Saree)
यह धारीदार पैटर्न में आने वाली गुलाबी गुलाबी रंग की साड़ी है। इस साड़ी में ऑर्गेना फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। इसे पहनकर आप अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।
ये भी पढे – Chikankari Kurti : ट्रेंडी समर लूक देंगे ये चिकनकारी कुर्ती, देखे डिज़ाइन
सिल्क साड़ी कांजीवरम (Silk Saree Kanjivaram)
औद्योगिक रेशमी कपड़े से बनी यह साड़ी बहुत खूबसूरत लगती है। इसमें कंट्रास्ट ब्लाउज पीस है। ऑलिव ग्रीन रंग की इस साड़ी पर लेस डिजाइन का काम है। यह साड़ी पहनने में आरामदायक और मुलायम होगी।
साड़ी आर्ट सिल्क जैक्वार्ड (Ready to Wear Saree Art Silk Jacquard)
यह नीले रंग की पहनने के लिए तैयार साड़ी है। यह साड़ी 28 से 42 कमर के साइज के लिए बेस्ट रहेगी। जिन महिलाओं को साड़ी पहनना नहीं आता वो ये साड़ी ले सकती हैं।
ताज़ा अपडेट पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े
- हमारे WhatsApp channel को फॉलो कीजिए
- Link – https://www.whatsapp.com/channel/0029VaAItH5545umrQhoif0m