Punjabi Suit : जब हम सलवार-कमीज के बारे में सोचते हैं तो हर किसी के मन में सबसे पहले पंजाबी सूट का ख्याल आता है। ये पंजाबी सूट बेहद आरामदायक होते हैं, जिन्हें कैरी करना बहुत आसान होता है। पंजाबी सूट सिर्फ पटियाला तक ही सीमित नहीं हैं, अब ये बाजार में धोती, लाचा, पैंट, प्लाजो और तमाम तरह के फैंसी सूट डिजाइन में भी उपलब्ध हैं।
अगर आपके वॉर्डरोब में तरह-तरह के पंजाबी सूट नहीं हैं तो आपका कपड़ों का कलेक्शन अधूरा माना जाएगा। पंजाबी सूट हर मौसम में सदाबहार रहते हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि इनका फैशन कभी पुराना नहीं होता। आज के ट्रेंड और फैशन को ध्यान में रखते हुए हम आपको पंजाबी सूट के लेटेस्ट डिजाइन दिखाते हैं, जिन्हें आप जरूर अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहेंगे।
थ्रेड वर्क पंजाबी सूट (Thread Work Punjabi Suit)
हल्के रंग के कुर्ते पर गहरे रंग के धागे के काम वाले पंजाबी सूट अद्वितीय हैं। इस पीच रंग के पंजाबी सलवार सूट में गर्दन, पल्ला और सलवार पर काले धागे का काम है। यह दिखने में ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश लुक भी देता है।
ये भी पढे – Indigo Print Saree : इंडिगो प्रिंट साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहने, आपको मिलेगा बेहद आकर्षक लुक
डिजाइनर पंजाबी सलवार सूट (Designer Punjabi Salwar Suits)
इस तरह की ड्रेस पार्टी में चार चांद लगा देती हैं क्योंकि इनका डिजाइन काफी अलग होता है और ये डिजाइनर सलवार सूट भीड़ में अपनी अलग पहचान बनाने में मदद करते हैं। ईद हो या किसी की सगाई या रिसेप्शन पार्टी शॉर्ट कुर्ता-धोती और लॉन्ग कोटी के साथ यह पंजाबी सूट बेस्ट है। आजकल इस तरह के इंडो-वेस्टर्न कपड़े काफी फैशन में हैं।
नेवी ब्लू पंजाबी सूट (Navy Blue Punjabi Suit)
जरदोजी वर्क के साथ नेवी ब्लू सिल्क और क्रेप फैब्रिक का यह कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरत लुक देता है। पटियाला पायजामा के साथ कुर्ता जैसा वैंपायर क्रेप जैकेट आपको रॉयल लुक देगा। इसे आप किसी भी मौके पर कैरी कर सकती हैं।
1 thought on “Punjabi Suit : पंजाबी सूट फैंसी डिजाइन आपको देंगे हर मौसम में सदाबहार लुक”