Punjabi Suit Designs : पंजाबी सलवार सूट पहनना हर किसी को पसंद होता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम एक ही तरह के डिजाइन पहनकर बोर हो जाते हैं। ऐसे में आपको कुछ नए डिजाइन और ट्रेंड ट्राई करने चाहिए। इससे आपको फंक्शन में पहनने के लिए कुछ नए डिजाइन मिलेंगे और आप सबसे अलग भी दिखेंगी। इसके लिए आप फ्यूजन पंजाबी सूट स्टाइल करें। आइए देखते हैं वह कौन से डिजाइन पहन सकती हैं।
घाघरा पंजाबी सूट
घर के फंक्शन में पटियाला सूट की जगह घाघरा पंजाबी सूट पहनना चाहिए। ये आजकल काफी ट्रेंड में हैं. इसे पहनने के बाद आप बिल्कुल पंजाबी कुड़ी जैसी दिखेंगी। इसमें आपको लॉन्ग कोट के साथ स्कर्ट मिलेगी, साथ में फुलकारी डिजाइन वाला दुपट्टा मिलेगा जो इस सूट को और भी खूबसूरत बनाता है। इसमें आपको गोटा पट्टी सूट, थ्रेड वर्क और मिरर वर्क जैसे सूट के अलग-अलग डिजाइन मिल जाएंगे।
शरारा पंजाबी सूट
आप अपने घर के फंक्शन में शरारा स्टाइल पंजाबी सूट भी पहन सकती हैं। इसमें आपको शारा और हैवी वर्क वाले दुपट्टे के साथ शॉट कुर्ती मिलेंगी। इसकी खासियत यह है कि यह रेडीमेड पंजाबी सूट डिजाइन में बनाया जाता है। यह फ्यूज़न पंजाबी सूट दिखने में कैसा है, आप भी इसे स्टाइल कर सकती हैं।
पलाज़ो स्टाइल पंजाबी सूट
आजकल पलाज़ो पेट सेट काफी ट्रेंड में हैं। लेकिन इसमें आपको पंजाबी सूट का फ्यूजन वर्जन भी मिलेगा। इसमें आपको सूट के नीचे प्लाजो डिजाइन वाली सेमी सलवार मिलेगी। इसके साथ दुपट्टा. इस तरह के सूट आपको ज्यादातर वेलवेट फैब्रिक में मिलेंगे। जिन्हें आप सर्दियों में अच्छे से पहन सकती हैं।