प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वह देश की संपत्ति को “घुसपैठियों” और “जिनके अधिक बच्चे हैं” के बीच वितरित कर सकती है। उन्होंने ये बात राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी रैली के दौरान कही। उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ”जिनकी पिछली सरकार ने कहा था कि देश में संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।” अब इस मुद्दे पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर नफरत फैलाने और झूठ बोलने का आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी हार के डर से ऐसी बातें कहती है।
जीतू पटवारी का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर लिखा कि पीएम मोदी सरासर झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ फैला रही है और समाज को बांटने का काम कर रही है।
लगता है 'महान' मोदीजी को,
फिर किसी ने गलत जानकारी दी!
वरना वे सरेआम ऐसा झूठ नहीं बोलते!• झूठ नंबर 01 :
कांग्रेस के मेनिफेस्टो में कहीं नहीं लिखा है कि लोगों की संपत्ति बांटी जाएगी!• झूठ नंबर 02 :
श्री मनमोहन सिंह जी ने कभी नहीं कहा कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का… pic.twitter.com/m5Uae1Hc8h— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) April 22, 2024
ये भी पढ़े – Law कर रहे छात्रों के लिए बुरी खबर, LLB कोर्स को 3 साल करने की याचिका खारिज
1 thought on “प्रधानमंत्री मोदी नफरत के बाजार में ही ‘जुबानी जहर’ का जखीरा बेचते हैं – जीतू पटवारी”