Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर देश में जबरदस्त प्रचार का दौर चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना पहुंचे। करीमनगर के बाद उन्होंने वारंगल में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान को लेकर राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।
तेलंगाना के वारंगल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”मैं आज एक गंभीर सवाल पूछना चाहता हूं…मुझे आज बहुत गुस्सा आ रहा है, अगर कोई मुझे गाली देता है तो मैं सह सकता हूं लेकिन ‘शहजादा’ के इस दार्शनिक ने इतना बड़ा जवाब दे दिया है गाली जिसने मुझे गुस्से से भर दिया है। क्या देश के लोगों की क्षमता त्वचा के रंग से तय होगी? ‘शहजादा’ को यह अधिकार किसने दिया?. संविधान को सिर पर रखकर नाचने वाले लोग इस आधार पर मेरे देशवासियों का अपमान कर रहे हैं उनकी त्वचा के रंग का…”
उन्होंने आगे कहा, “…’शहजादे आपको जवाब देना पड़ेगा’। मेरा देश त्वचा के रंग के आधार पर मेरे देशवासियों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा और मोदी भी इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे…” “
#WATCH | Addressing a public gathering in Warangal, Telangana, PM Modi says "…'Shehzade aapko jawaab dena padega'. My country will not tolerate the disrespect of my countrymen on the basis of their skin colour and Modi will never tolerate this…" pic.twitter.com/e22GgRbctj
— ANI (@ANI) May 8, 2024
भारत की विविधता के बारे में बात करते हुए सैम पित्रोदा ने कहा कि भारत में पूर्व के लोग चीनी दिखते हैं, जबकि दक्षिण के लोग अफ्रीकी दिखते हैं। पश्चिम में लोग अरब दिखते हैं और उत्तर भारतीय गोरे दिखते हैं। हाल ही में सैम पित्रोदा ने विरासत कर पर टिप्पणी की थी, पित्रोदा के उस बयान पर काफी विवाद हुआ था।
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का नस्लभेदी शर्मनाक बयान। उनकी मानें तो पूर्वोत्तर राज्य के लोग चीनी और दक्षिण भारतीय लोग अफ्रीकन दिखते हैं।#SamPitroda pic.twitter.com/0IgAGXgqRj
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) May 8, 2024
ये भी पढ़े – पंजाब से बसपा के लिए बुरी खबर, राकेश सुमन आप में हुए शामिल