क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

iPhone लवर्स के लिए खुशखबरी ! Apple और OpenAI के बीच साझेदारी, iOS 18 के साथ मिलेगा ChatGPT का सपोर्ट

By गैजेट गुरु

Published on:

iPhone लवर्स के लिए खुशखबरी ! Apple और OpenAI के बीच साझेदारी, iOS 18 के साथ मिलेगा ChatGPT का सपोर्ट

Apple और OpenAI के बीच साझेदारी की खबर सामने आ रही है। कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि Apple ने अपने AI प्रोजेक्ट पर काम करना बंद कर दिया है। कहा जाता है कि अब Apple ने अपने iPhone पर ChatGPT को सपोर्ट करने के लिए OpenAI के साथ साझेदारी की है। हम आपको याद दिलाते हैं कि OpenAI ने ChatGPT विकसित किया है।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, OpenAI और Apple के बीच साझेदारी हुई है, हालांकि अभी तक किसी भी कंपनी की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस पार्टनरशिप के तहत iOS 18 के साथ ChatGPT का सपोर्ट मिलेगा, हालांकि इस पार्टनरशिप के तहत iPhone में क्या खास फीचर्स मिलेंगे इसकी अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

ये भी पढे – Jio-Airtel या BSNL, कौन सी टेलीकॉम कंपनी 199 रुपये के प्लान में दे रही है सबसे ज्यादा बेनिफिट्स?

Leave a Comment