Pakistani Salwar Suit : शादी हो पार्टी हो या कोई खास समारोह महिलाएं हर खास मौके पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं और ऐसा करने के लिए वे परफेक्ट आउटफिट चुनती हैं। अगर आप कुछ नया ट्राई करने की सोच रही हैं या भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं तो इन लेटेस्ट डिजाइन के पाकिस्तानी सूट को पहन सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन के पाकिस्तानी सूट दिखाएंगे जिन्हें आप किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं।
चिकनकारी सलवार सूट (Chikankari Salwar Suit)
इस तरह का पाकिस्तानी चिकनकारी सूट कई मौकों पर पहना जा सकता है। इस तरह का सूट आपको ऑनलाइन मिल जाएगा और आप इसे बाजार से भी खरीद सकती हैं। इस सूट में चिकनकारी की कढ़ाई की गई है और यही इस सूट की खासियत है. इस सूट के साथ ब्लॉक प्रिंट दुपट्टा है जिसे आप मीडियम फ्लोई स्टाइल में कैरी कर सकती हैं।
ऑर्गेना पाकिस्तानी सलवार सूट (Organza Pakistani Suit-Salwar)
आजकल इस तरह का सूट भी फैशन में है और इसलिए पाकिस्तानी ऑर्गेना सलवार सूट भी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस सूट में ऑर्गेना कढ़ाई के साथ-साथ वैसा ही दुपट्टा भी है। इस तरह के सूट के साथ आप प्लाजो स्टाइल पैंट पहन सकती हैं और फुटवियर के तौर पर आप इस सूट के साथ हील्स भी पहन सकती हैं।
जॉर्जेट मिरर वर्क सलवार सूट (Georgette Mirror Work Salwar Suit)
इस तरह का सूट कई मौकों पर पहना जा सकता है। यह सूट मिरर इफेक्ट जॉर्जेट से बना है और प्याज के रंग का है। इस सूट के साथ जूतियां फुटवियर के तौर पर परफेक्ट रहेंगी और आप इस सूट के साथ चंद्री डिजाइन की ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।