Organza Saree Design : ऑर्गेना फैब्रिक रेशम के कपड़े से बना है। इस कपड़े को रेशम के साथ अन्य कपड़ों को मिलाकर भी बनाया जा सकता है। वर्तमान में ऑर्गेना फैब्रिक की मांग फिर से बढ़ गई है। वजह है इसकी खूबसूरती और हल्कापन। भारी कारीगरी के बावजूद इस साड़ी का वजन ज्यादा नहीं है। इसीलिए महिलाएं रेशम की कारीगरी वाली ऑर्गेना साड़ियां पसंद करने लगी हैं। आज हम आपके लिए ऑर्गेना साड़ियों का ऐसा खूबसूरत कलेक्शन लेकर आए हैं जिसमें आपको अलग-अलग कारीगरी वाली साड़ियां देखने को मिलेंगी।
Organza Saree
अगर आप ब्लू का कोई नया शेड ट्राई करना चाहती हैं तो आपको एक बार यह साड़ी जरूर देखनी चाहिए। इस साड़ी में आपको फ्लोरल कढ़ाई देखने को मिलेंगे। सिंपल वर्क वाले वी नेक ब्लाउज ने इस साड़ी की खूबसूरती को दोगुना कर दिया है।
Organza Saree with Embellished Accent
एक डिज़ाइनर ब्लाउज़ आपकी साड़ी का पूरा लुक बदल देता है। और हमारी इस साड़ी का ब्लाउज़ डिज़ाइन भी ऐसी ही है। खूबसूरत सी ब्लू साड़ी के साथ यह डिजाइनर ब्लाउज कमाल का लग रहा है। इस डिज़ाइनर ब्लाउज को आप अपनी अन्य साड़ियों के साथ भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Rani Pink Floral Organza Saree
इसमें कोई शक नहीं कि इस समय का सबसे ट्रेंडिंग कलर रानी पिंक है। इसका खूबसूरत लुक आपकी खूबसूरती को बढ़ा सकता है। इस साड़ी सेट में आपको सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि इसके ब्लाउज पर भी बेहद खूबसूरत कारीगरी देखने को मिलेगी।