OnePlus 12 : वनप्लस जल्द ही अपनी अगली पीढ़ी की फ्लैगशिप सीरीज OnePlus 12 लॉन्च कर सकता है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक चीनी टिपस्टर ने पोस्ट किया था कि OnePlus 12, OnePlus 11 के मुकाबले शक्तिशाली अपग्रेड के साथ आएगा। इस फोन में USB 3.2 पोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है।
OnePlus 12 में 6.82-इंच QHD+ कर्व्ड लो टेम्परेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 3168 पिक्सल होगा। BOE द्वारा बनाई गई स्क्रीन 2,160Hz PWM डिमिंग और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फोन में अलर्ट स्लाइडर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा होगी।
इस फोन में पीछे की तरफ OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड टेलीफोटो कैमरा और 64MP का ओमनीविजन OV64B कैमरा होगा। वही OnePlus 12 में 32MP का सेल्फी कैमरा होगा। इस स्मार्टफोन में 5400mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 100W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।