क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

OB companies सिंगरौली जिले के स्थानीय लोगो को 70 प्रतिशत तक कार्य देना सुनिश्चित करे।-कलेक्टर

By News Desk

Published on:

OB companies should ensure to provide up to 70 percent work to the local people of Singrauli district.

OB companies : सिंगरौली जिला क्षेत्रांतर्गत एनसीएल, एनटीपीसी एवं अन्य औद्योगिक क्षेत्रो में कार्य करने वाली सभी ओ.बी कम्पनियां सिंगरौली जिले के स्थानीय लोगो को 70 प्रतिशत तक कार्य देना सुनिश्चित करे। जिसमें विस्थापितो को प्रथम प्राथमिकता दिया जाये।

उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित ओ.बी कम्पनियो (OB companies) के प्रबंधको, प्रतिनिधियो के बैठक के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा दिया गया।

OB companies को दिए निर्देश

कलेक्टर ने इस आशय के भी निर्देश दिये कि सभी कम्पनिया एक डाटा तैयार करे तथा सिंगरौली जिले के कितने लोगो को अपने अपने कम्पनियों मे कार्य दिये है उनका नाम, पता सहित अंकित करे तथा तीन प्रतियों में तैयार करे जो एसडीएम कार्यालय, एनसीएल कार्यालय तथा श्रम विभाग को दिया जाना सुनिश्चित करे।

Also Read : MP Board 5th 8th Result 2024 : 5वीं और 8वीं कक्षा के रिजल्ट ऑफलाइन करे चेक

Trending News

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.