CM Arvind Kejriwal Update : दिल्ली में शराब घोटाले के आरोपी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। हालांकि कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका को लेकर ईडी को नोटिस जारी किया, लेकिन जल्द सुनवाई की उनकी मांग खारिज कर दी गई। ऐसे में फिलहाल उन्हें जमानत मिलने की कोई संभावना नहीं है।
CM Arvind Kejriwal ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ याचिका दायर की है, जिसे दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट में इस पर सुनवाई हुई। अदालत ने ईडी को नोटिस जारी कर केजरीवाल की गिरफ्तारी, उनकी रिमांड और उनकी अंतरिम जमानत की मांग पर जवाब मांगा। अब सुनवाई 24 अप्रैल को होगी।
केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मुख्य न्यायाधीश से 19 अप्रैल को सुनवाई तय करने की अपील की, लेकिन खारिज कर दी गई। चीफ जस्टिस ने साफ कहा कि 24 अप्रैल से पहले सुनवाई संभव नहीं है। उधर, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी केजरीवाल को निराश किया है। उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। वह 23 अप्रैल तक जेल में रहेंगे।
ये भी पढ़े – बैतूल में मतदाताओं ने सांसद को लगाई फटकार, पूछा 5 साल तक कहां थे सांसद?
1 thought on “सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत ; CM Arvind Kejriwal को जमानत मिलने की कोई संभावना नहीं”