Jio Cinema पर मात्र 29 रु मे देखे ऐड-फ्री वीडियो

By: गैजेट गुरु

On: Thursday, April 25, 2024 2:02 PM

Jio Cinema पर मात्र 29 रु मे देखे ऐड-फ्री वीडियो
Google News
Follow Us

Jio Cinema Plan : जियो समय-समय पर अपने प्लान्स में बदलाव करता रहता है। अब कंपनी के पास सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड बाजार में प्रवेश करने की एक नई योजना है। यही कारण है कि कंपनी ने अपने जियो सिनेमा प्लान (Jio Cinema Plan) की कीमत में बदलाव किया है। प्रीमियम कंटेन्ट (Premium Content) के लिए आप जो कीमत चुकाते थे वह अब काफी कम हो गई है। नई योजना 25 अप्रैल को शुरू हुई।

Jio Cinema पर हॉलीवुड या भारतीय मनोरंजन कंटेन्ट का आनंद लेने के लिए आपको प्रति माह सिर्फ 29 रुपये का भुगतान करना होगा। लेकिन 4 डिवाइस के लिए जियो सिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन (Jio Cinema Premium Subscription) के लिए आपको 89 रुपये प्रति माह चुकाने होंगे। दरअसल, कंपनी ने यह फैसला उन लोगों के लिए किया है जो ऐड-फ्री वीडियो (Ads-Free Video) देखना चाहते हैं।

कंपनी ने पहले ही ‘X’ पर इसकी घोषणा और जानकारी साझा कर दी है। IPL के बाद जियो सिनेमा (Jio Cinema) बहुत तेजी से लोकप्रिय हो गया। हर कोई मैच देखने की तैयारी कर रहा है। लेकिन एड्स के कारण लोगों को कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। अब ऐसे में अगर कोई ऐड फ्री में लाइव मैच का मजा लेना चाहता है तो आप इसकी सदस्यता ले सकते हैं।

ये भी पढे – Manish Kashyap ने थामा BJP का दामन, जानिए भाजपा मे शामिल होने की वजह

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment