Saree Designs For Party : शादी पार्टी या रीसेप्शन मे पहनकर जाए ये साड़िया, आपको देंगे एलिगेंट लुक

By: Shabana Parveen

On: Friday, May 3, 2024 1:23 PM

Saree Designs For Party : शादी पार्टी या रीसेप्शन मे पहनकर जाए ये साड़िया, आपको देंगे एलिगेंट लुक
Google News
Follow Us

Saree Designs For Party : समय के साथ-साथ साड़ी में भी कई बदलाव आए हैं। बाजार में कई तरह की साड़ियां आ गई हैं। पूजा में पहनने के लिए विभिन्न प्रकार की साड़ियाँ, शादी समारोहों के लिए साड़ियाँ, त्योहारों पर पहनने के लिए साड़ियाँ और भी कई प्रकार की साड़ियाँ हैं। लेकिन हर मौके के लिए अलग-अलग तरह की साड़ियां खरीदना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी साड़ियां दिखाने जा रहे हैं जो शादी पार्टी से लेकर त्योहारों तक पहनने के लिए बेस्ट रहेंगी। तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए देखते हैं आज का ये शानदार कलेक्शन।

Lavender Ombre Satin Saree

Party Wear Saree : एलिगेंट और इंप्रेसिव लुक के लिए पहनें ये ब्यूटीफुल साड़ियां

बैंगनी और लैवेंडर ओम्ब्रे साड़ी के साथ अपने कलेक्शन मे शामिल करें। बॉर्डर पर स्टोनवर्क का विवरण इस सूक्ष्म रूप से बहने वाली साटन साड़ी में ग्लैमर का स्पर्श जोड़ता है। जन्मदिन पार्टियों, समारोहों, शादियों, हल्दी या मेहंदी कार्यक्रमों, रिसेप्शन, सगाई या कॉकटेल पार्टियों के लिए आदर्श, आप इस सदाबहार शैली के साथ कभी गलत नहीं हो सकते। यह मैचिंग अनस्टिच्ड ब्लाउज पीस के साथ आता है।

Cream Threadwork Georgette Saree

Party Wear Saree : एलिगेंट और इंप्रेसिव लुक के लिए पहनें ये ब्यूटीफुल साड़ियां

यह क्रीम कलर के जॉर्जेट फैब्रिक से बनी आकर्षक साड़ी है। इस साड़ी पर थ्रेडवर्क कढ़ाई की गई है। यह साड़ी अनस्टिच्ड ब्लाउज के साथ आती है। इसे आप त्योहारों और शादी या पार्टी फंक्शन में पहन सकती हैं।

Bottle Green Swarovski Satin Saree

Party Wear Saree : एलिगेंट और इंप्रेसिव लुक के लिए पहनें ये ब्यूटीफुल साड़ियां

सैटिन फैब्रिक में बॉटल ग्रीन साड़ी बेहद आकर्षक और खूबसूरत लगती है। साड़ी पर स्वारोवस्की कढ़ाई उकेरी गई है। यह अनस्टिच्ड ब्लाउज के साथ आता है। इसे आप किसी के मेहंदी फंक्शन और पूजा में पहन सकती हैं। हरा रंग आपको आकर्षक लुक देगा।

ये भी पढे – Silk Kurta Pant : गर्मियों मे ट्राइ करे ये कुर्ता पैन्ट, देखे डिजाइन

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment