Lucknowi Chikankari Kurti : नवाबी और क्लासी लुक देंगे ये लखनवी ड्रेसेज, देखे डिजाइन

By: Shabana Parveen

On: Sunday, April 28, 2024 6:19 PM

Lucknowi Chikankari Kurti : नवाबी और क्लासी लुक देंगे ये लखनवी ड्रेसेज, देखे डिजाइन
Google News
Follow Us

Lucknowi Chikankari Kurti : आजकल महिलाओं में सूट से ज्यादा कुर्तियों का क्रेज है, क्योंकि इन्हें किसी भी जींस या ट्राउजर के साथ आसानी से कैरी किया जा सकता है। वहीं, महिलाओं के बीच चिकनकारी कुर्तियां काफी लोकप्रिय हैं, क्योंकि महिलाओं के लिए इन चिकनकारी कुर्तियों को पहनने से काफी स्टाइलिश लुक मिलता है। तो अगर आप अपने स्टाइल को फैशनेबल और ट्रेंडी बनाना चाहती हैं तो हम आपके लिए चिकनकारी कुर्ती के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं।

जॉर्जेट चिकनकारी कुर्ता (Georgette Chikankari Kurta)

Lucknowi Chikankari Kurti : नवाबी और क्लासी लुक देंगे ये लखनवी ड्रेसेज, देखे डिजाइन

महिलाओं के लिए यह हरे रंग की चिकनकरी कुर्ती लखनवी चिकनकरी कढ़ाई के साथ आती है, जो काफी स्टाइलिश दिखती है। इसे आप कहीं भी आसानी से पहन सकते हैं. यह रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए भी उपयुक्त है। इस स्टाइलिश कुर्ती को आप जींस और लेगिंग के साथ पहन सकती हैं।

कॉटन चिकनकारी कुर्ती (Cotton Chikankari Kurti)

Lucknowi Chikankari Kurti : नवाबी और क्लासी लुक देंगे ये लखनवी ड्रेसेज, देखे डिजाइन

यह चिकनकारी कुर्ती सफेद रंग की महिलाओं के लिए काफी लोकप्रिय है। यह किसी भी शादी, पार्टी या त्योहार के लिए एक बढ़िया विकल्प है। इसमें आपको अकरली पैटर्न मिलता है, जो आपको स्टाइलिश लुक देता है। इसे आप आसानी से सुरक्षा के लिए ले सकते हैं.

सीधी लखनवी चिकनकारी कुर्ती (Straight Lucknowi Chikankari Kurti)

Lucknowi Chikankari Kurti : नवाबी और क्लासी लुक देंगे ये लखनवी ड्रेसेज, देखे डिजाइन

चिकनकारी कुर्ता पहनने पर बेहद स्टाइलिश लुक देता है। समर फैशन के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है। इसके फैब्रिक की क्वालिटी बेहद मुलायम है, जिससे इसे पूरे दिन आसानी से पहना जा सकता है। इसका ट्रेडिंग लुक और डिजाइन लोगों को काफी पसंद आता है।

ये भी पढे – Maang Tikka Design : दुल्हनों को मांग मे पहनने के लिए बेस्ट है ये मांग टीका, देखे डिजाइन

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment